धर्म-संसारः धर्मो रक्षति रक्षितः!

[जानिए अपनी महान् विरासत परम् श्रद्धेय महर्षि शांडिल्य गोत्रीय वंश को] यह पावन धरा सर्वदा ही महान् ऋषि-मुनियों के सद् मार्गदर्शन एवं सद्गुणों से सर्वदा ही विश्व कल्याण के लिए…

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर परिवहन निगम के बेड़े में रोडवेज की तीन नई बसें शामिल हुई है। तीनों बसों को दिल्ली हरिद्वार मार्ग पर चलाया जा रहा है। चुनाव डयूटी में बसों के जाने के कारण इस मार्ग पर यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए तीनों बसों का संचालन शुरू किया गया है।परिवहन निगम के बेड़े की १८६ में से कई रोडवेज बसें पुरानी हो चली थी। इनमें से तीन बसों को अपने निर्धारित किलोमीटर और दस साल के संचालन का समय पूरा करने के कारण परिवहन निगम अधिकारियों ने निगम के बेड़े में से निकाल दिया था। इन तीनों बसों को सहारनपुर वर्कशाप में नीलामी के लिए भेजा गया था। तीनों बसों की भरपाई करने के लिए मुजफ्फरनगर परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने नई बसें भेजने का मांग पत्र भेजा था।निगम मुख्यालय ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए तीन नई बसें मुजफ्फरनगर परिवहन निगम को दी हैं। इन बसों का संचालन दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर शुरू किया गया है। तीनों बस दोपहर में मुजफ्फरनगर से हरिद्वार और वहां से दिल्ली तथा दिल्ली से हरिद्वार पहुंचती है। बाद में तीनों बस मुजफ्फरनगर डिपो बस अड्डे पर पहुंचती हैं।राज कुमार तोमर, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, मुजफ्फरनगर डिपो ने कहा कि तीनों बसों को फिलहाल ४३ बसों के चुनाव ड्यूटी में जाने की वजह से दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर लगाया गया है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। बसों के चुनाव ड्यूटी से वापस आने पर तीनों बसों को नए मार्ग पर चलाया जाएगा।

मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा नगर निकाय चुनाव-२०२३ के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया संयुक्त रुप से कूकडा मण्डी में निर्मित स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग से लेकर सुरक्षा संबंधी तमाम दूसरे बिंदुओं पर जानकारी की।जिम्मेदार अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर सके। कहा कि एक जनरेटर भी रिजर्व में रखा जाए, ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू चलती रहे। जिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थलों पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, प्रत्याशियों एवं मतगणना एजेंट के बैठने की व्यवस्था, मतगणना टेबल की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि आवश्यक सुधार के साथ सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के मतगणना हेतु ८० मतगणना टेबल तथा नगर पंचायत चरथावल एवं पुरकाजी हेतु ६-६ मतगणना टेबलों की व्यवस्था करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने स्ट्रान्ग रुम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मिंयों को मत पेटियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने, ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद व सम्बंधित विभागों को कूकडा मण्डी के स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल व आस-पास की गंदगी को साफ कर मण्डी परिसर को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कूकडा मण्डी में बैरिकेटिंग की अच्छी व्यवस्था किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारीध्अपर जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र बहादुर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, अधिशाषी अभियन्ता, लो०नि०वि० अनिल राणा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

खतौली। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड शुगर यूनिट खतौली के पेराई सत्र २०२२-२३ का समापन हो गया। चीनी मिल ने २४८.५० लाख क्विंटल से ज्यादा गन्ना पेराई कर ९१ साल में नया कीर्तिमान है। चीनी मिलों में यह किसी सत्र की सबसे अधिक पेराई है।त्रिवेणी शुगर यूनिट के उपाध्यक्ष डा अशोक कुमार ने बताया कि पिछले साल चीनी मिल ने २२५.०० लाख क्विंटल गन्ने की पेराई १९९ दिन में हुई थी। वर्तमान वर्ष २४८.५० लाख क्विंटल गन्ने की रिकार्ड पेराई मात्र १९१ दिन में पूरी हो गई। चीनी मिल ने ३० अप्रैल २०२३ तक का गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान ८५८.०० करोड़ रुपये किया जा चुका है। शेष गन्ने का भुगतान शीघ्र ही समितियों को भेज दिया जाएगा।चीनी मिल में नए रिकार्ड पर खुशी जताई गई। इस दौरान उपाध्यक्ष डा अशोक कुमार, महाप्रबंधक गन्ना कुलदीप राठी, उप महाप्रबंधक गन्ना एके सिंह, महाप्रबंधक तकनीकी ओपी मिश्रा, महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा मोहिंदर सिंह, उप महाप्रबंधक उत्पादन डीपी गुप्ता, उप महाप्रबंधक सुरक्षा सुशांत ठाकुर, उप महाप्रबंधक गुणवत्ता राजेश सिंह और अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन डीपी सिंह उपस्थित रहे।

धर्म-संसारः धर्मो रक्षति रक्षितः

अदम्य साहस और शौर्य की बेमिसाल गौरवगाथा की अद्वितीय शख्सियत – “महाराणा प्रताप जी” जयंती विशेषांक : स्वतंत्रता की प्रथम ज्योति प्रज्वलित करके भारत के गौरवशाली, अतीत की रक्षा के…

जनपद मुजफ्फरनगर में अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा ने जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जंतर मंतर नई दिल्ली पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के धरने के समर्थन में योन शोषण करने वाले आरोपी राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण चरण सिंह की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग

40 मंदिरों सहित शिव चोक पर एक ही समय किया गया विश्व हिंदू परिषद द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ जनपद मुज़फ्फरनगर में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सामूहिक…

मुजफ्फरगर, 9 मई 2023देश को वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में अभियान को गति देते हुए अब जिले में 15 मई से 21 तक विशेष अभियान चलाकर घर-घर टीबी रोगी खोजे जाएंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त सीएचओ, बीसीपीएम, टीबी स्टाफ एवं एमओआईसी को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सफल प्रशिक्षण देकर उनको 21 दिवसों के कार्यक्रम के बारे में जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता द्वारा पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।जिला क्षय रोग अधिकारी डा. लोकेश चंद गुप्ता ने बताया- इस संबंध में शासन की ओर से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए जनपद की सम्पूर्ण जनसंख्या के मध्य टीबी रोगी खोजने के लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 15 मई से 21 कार्य दिवसों तक विशेष अभियान चलाकर टीबी मरीज खोजे जाएंगे। वेलनेस सेंटर से दूर और पिछले दो सालों में अधिक टीबी रोगी या कोविड रोगी चिन्हित हुए हैं, वहां भी यह अभियान चलेगा। प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तीन -तीन कैंप हर सप्ताह लगाए जाएंगे। यह अभियान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से चलेगा, जहां पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) द्वारा क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, उपचार, ट्रीटमेंट, निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी, काउंसिलिंग व मनोसामाजिक सहयोग प्रदान करेंगे। अभियान में सीएचओ की मुख्य भूमिका रहेगी। एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर जिले के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से क्षय रोगियों की खोज की जायेगी।आशा कार्यकर्ता और एएनएम भी करेगी सहयोगडीटीओ ने बताया- एएनएम व आशा घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगी। यह अभियान उन क्षेत्रों में चलेगा जो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से दूर हों और जहां पिछले दो सालों में अधिक टीबी रोगी और कोविड रोगी चिन्हित हुए हों। प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर सप्ताह तीन-तीन शिविर लगाए जाएंगे। टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका बलगम एकत्रित करेंगी। इसके बाद सीएचओ समस्त सैम्पल को नजदीकी जांच केंद्र पर भेजेंगे। जांच पॉजिटिव आने पर तत्काल नोटिफिकेशन कर तुरंत मरीजों का उपचार शुरू कर दिया जाएगा, जिससे उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत छह माह या उपचार चलने तक हर माह 500 रुपये मिलते रहें। यह राशि मरीज के बैंक में सीधे ट्रांसफर की जाती है।

एमएससी(होमसाइंस) होम मैनेजमेंट प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल हुआ घोषित

श्री राम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 (होम साइंस) के प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज…

मुजफ्फरनगर. जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, की अध्यक्षता मे, सम्भावित बाढ़ से पूर्व तैयारी हेतु जनपद स्तर पर गठित स्टेयरिंग कमैटी की बैठक सम्पन्न हुई।उक्त बैठक में जनपद मे सम्भावित बाढ़ व सूखा को मध्यनजर रखते हुए कलेक्ट्रट सभागार मे जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिलाधिकरी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता मे बाढ़ स्टेयरिंग की बैठक हुई, जिसमे ने बाढ़ के लिहाज से सवेंदनशील इलाको मे सम्भावित बाढ़ से पूर्व मे की गयी तैयारियो की समीक्षा की, साथ ही बंधो, बाढ़ चौकियो, सुरक्षित स्थलो/आश्रय स्थलो, बाढ़ के दोैरान फैलने वाली संक्रामक बीमारियो आदि के बारे मे सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकरी ने जनपद के चारो तहसीलो के उप जिलाधिकारी को अपने-अपने तहसीलो मे बाढ़ से पूर्व तैयारी के दृष्टिगत किये जा रहे प्रबन्धो एवं आवश्यक व्यवस्थाओ का स्थल्य निरीक्षण करते रहने का निर्दंेश दिया है तथा जनपद मे नगर पालिका/नगर पंचायत एवं अन्य क्षेत्रो के नालो की सफाई भी का कार्य समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया जिससे सम्भावित बाढ़ के दौरान जलप्लावन की स्थिति न बने। महोदय द्वारा डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि ग्राम सभाओ मे नावो की मरम्मत का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कर लिया जाये एवं शत-प्रतिशत हैड पम्पो को क्रियाशील रखते हुए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाये। उन्होने सी0एम0ओ0 को बाढ़ के दौरान किसी भी संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित रखे जाने का निर्देश दिया। महोदय द्वारा ड्रनेज खण्ड को अपने स्थर का सम्पूर्ण तैयारी रखने का निर्देश दिया गया एवं जनपद मे बनी तटबंधो का निरीक्षण कर लिया जाये तथा बैराज के गेटो के खुलने एवं बन्द होने की सूचना रखी जाये । उन्होने कहा कि बाढ़ आते ही राहत सामग्री वितरीत की जाये इस कार्य मे किसी की प्रकार की शिथिलता न की जाये। अधिशाीस अभियन्ता, पी0डब्लू0डी0को निर्देशित किया गया है कि सम्भावित बाढ से होने वाले सडकों आदि का भी प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कराया जाये ।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार, द्वारा सभी विभागो को बाढ़ एवं सूखा आपदा प्रबन्धन योजना बनाये जाने का निर्देश दिया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया है कि जल्द ही योजना तैयार कराकर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जाये जिससे जनपद स्तरीय बाढ़ एवं सूखा योजना तैयार की जा सके । समस्त उप जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तगर्त नाव-नाविक, गांेताखोर, को सूची बद्ध किया जाये तथा अस्थाई पम्पिंग सेट की सूची तैयार कर ली जाये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को यह निर्देश दिया कि जिस तरह जनधन हानि के लिए हम तैयारी कर रहे है उसी तरह पशुओ की देखभाल हेतु समुचित तैयारी कर लिया जाये जैसे बाढ़ प्रभावित ग्रामो मे पशुओे के लिए वैक्सिनेशन का कार्य, चारे की व्यवस्था एवं आदि। शिक्षा विभाग के स्कूलो मे जा कर बच्चो को बाढ़, भूकम्प, आग आदि आपदाओ के दौरान क्या करे, क्या ना करे के बारे मे विस्तार से बताया जाये। जिससे की बच्चे किसी भी आपदा से भयभीत न हो एवं अपना बचाव कर सके। बैठक मे पुलिस अधिक्षक (टेªफिक), नगर मजिस्टेªट, वरिष्ठ कोषाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार, चिकित्सा विभाग, डेªनेज खण्ड, शिक्षा विभाग, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियो के साथ-साथ जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकर चतुर्वेदी एवं राहत सहायक नासिर हुसैन उपस्थित रहे।