40 मंदिरों सहित शिव चोक पर एक ही समय किया गया विश्व हिंदू परिषद द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ

जनपद मुज़फ्फरनगर में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संगठन के आवाहन पर जिले के 40 मंदिरों के अतिरिक्त शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में आयोजित किया गया जिसमे मंच संचालन जिला मठ मंदिर प्रमुख पंडित अमित तिवारी द्वारा सुचारू रूप से राम नाम की माला के साथ प्रारंभ हुआ ततपश्चात श्री हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक रूप से सभी कार्यकर्ता द्वारा जो पूरे जोश से किया गया जिसमे विभाग अध्यक्ष ललित महेश्वरी , जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता , नितिन तायल , पंकज दीप , डॉक्टर अजय ,नितीश ऐरन,शिवम तायल , मोहित बंसल ,ललित मचल , प्रतीक शर्मा ,संजय , मनीष मुकुल भारद्वाज ,राजीव शर्मा ,सागर शर्मा ,अमित वत्स ,सोनू वशिष्ठ ,गणेश गॉड, मनु शर्मा एवम विशाल गर्ग अक्षित गुप्ता आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
