खतौली। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड शुगर यूनिट खतौली के पेराई सत्र २०२२-२३ का समापन हो गया। चीनी मिल ने २४८.५० लाख क्विंटल से ज्यादा गन्ना पेराई कर ९१ साल में नया कीर्तिमान है। चीनी मिलों में यह किसी सत्र की सबसे अधिक पेराई है।त्रिवेणी शुगर यूनिट के उपाध्यक्ष डा अशोक कुमार ने बताया कि पिछले साल चीनी मिल ने २२५.०० लाख क्विंटल गन्ने की पेराई १९९ दिन में हुई थी। वर्तमान वर्ष २४८.५० लाख क्विंटल गन्ने की रिकार्ड पेराई मात्र १९१ दिन में पूरी हो गई। चीनी मिल ने ३० अप्रैल २०२३ तक का गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान ८५८.०० करोड़ रुपये किया जा चुका है। शेष गन्ने का भुगतान शीघ्र ही समितियों को भेज दिया जाएगा।चीनी मिल में नए रिकार्ड पर खुशी जताई गई। इस दौरान उपाध्यक्ष डा अशोक कुमार, महाप्रबंधक गन्ना कुलदीप राठी, उप महाप्रबंधक गन्ना एके सिंह, महाप्रबंधक तकनीकी ओपी मिश्रा, महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा मोहिंदर सिंह, उप महाप्रबंधक उत्पादन डीपी गुप्ता, उप महाप्रबंधक सुरक्षा सुशांत ठाकुर, उप महाप्रबंधक गुणवत्ता राजेश सिंह और अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन डीपी सिंह उपस्थित रहे।
खतौली। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड शुगर यूनिट खतौली के पेराई सत्र २०२२-२३ का समापन हो गया। चीनी मिल ने २४८.५० लाख क्विंटल से ज्यादा गन्ना पेराई कर ९१ साल में नया कीर्तिमान है। चीनी मिलों में यह किसी सत्र की सबसे अधिक पेराई है।त्रिवेणी शुगर यूनिट के उपाध्यक्ष डा अशोक कुमार ने बताया कि पिछले साल चीनी मिल ने २२५.०० लाख क्विंटल गन्ने की पेराई १९९ दिन में हुई थी। वर्तमान वर्ष २४८.५० लाख क्विंटल गन्ने की रिकार्ड पेराई मात्र १९१ दिन में पूरी हो गई। चीनी मिल ने ३० अप्रैल २०२३ तक का गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान ८५८.०० करोड़ रुपये किया जा चुका है। शेष गन्ने का भुगतान शीघ्र ही समितियों को भेज दिया जाएगा।चीनी मिल में नए रिकार्ड पर खुशी जताई गई। इस दौरान उपाध्यक्ष डा अशोक कुमार, महाप्रबंधक गन्ना कुलदीप राठी, उप महाप्रबंधक गन्ना एके सिंह, महाप्रबंधक तकनीकी ओपी मिश्रा, महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा मोहिंदर सिंह, उप महाप्रबंधक उत्पादन डीपी गुप्ता, उप महाप्रबंधक सुरक्षा सुशांत ठाकुर, उप महाप्रबंधक गुणवत्ता राजेश सिंह और अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन डीपी सिंह उपस्थित रहे।