मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा नगर निकाय चुनाव-२०२३ के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया संयुक्त रुप से कूकडा मण्डी में निर्मित स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग से लेकर सुरक्षा संबंधी तमाम दूसरे बिंदुओं पर जानकारी की।जिम्मेदार अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर सके। कहा कि एक जनरेटर भी रिजर्व में रखा जाए, ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू चलती रहे। जिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थलों पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, प्रत्याशियों एवं मतगणना एजेंट के बैठने की व्यवस्था, मतगणना टेबल की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि आवश्यक सुधार के साथ सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के मतगणना हेतु ८० मतगणना टेबल तथा नगर पंचायत चरथावल एवं पुरकाजी हेतु ६-६ मतगणना टेबलों की व्यवस्था करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने स्ट्रान्ग रुम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मिंयों को मत पेटियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने, ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद व सम्बंधित विभागों को कूकडा मण्डी के स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल व आस-पास की गंदगी को साफ कर मण्डी परिसर को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कूकडा मण्डी में बैरिकेटिंग की अच्छी व्यवस्था किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारीध्अपर जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र बहादुर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, अधिशाषी अभियन्ता, लो०नि०वि० अनिल राणा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *