बिजनौर में बड़ा हादसा: नदी में बहे कार सवार पांच दोस्त, एक ने कूदकर बचाई जान, चार की तलाश जारी

गौरव राज वत्स/मुजफ्फरनगर अपडेटबिजनौर के किरतपुर में मंगलवार की रात्रि पिकनिक मना कर अपने घर सेंट्रो कार से वापस लौट रहे पांच दोस्त पानी के तेज बहाव में कार सहित…

धर्म-संसारः धर्मो रक्षति रक्षितः!

विशेषांक-विश्व का सर्वोत्तम महापर्व – श्रावण कावड़ मेला महापर्व श्री सत्य सनातन धर्म संस्कृति अर्थात् हिंदू धर्म संस्कृति का महत्वपूर्ण महापर्व श्री श्रावण कावड मेला का आरंभ सावन के पवित्र…

दिनांक 9/07 2023 को चितरंजन स्वरूप स्मृति मंच के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय 11वा निशुल्क चिकित्सा कांवड़ सेवा शिविर का प्रारंभ तुलसी पार्क नगर शिव चौक किया गया जिसके आयोजक गण संरक्षक गौरव स्वरूप,सौरभ स्वरूप ,विकास स्वरूप अध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट, महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा पूर्व सभासद रहे।सर्वप्रथम भगवान शिव की पूजा की गई उसके पश्चात मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप भाजपा जिला अध्यक्ष भाजपा श्री विजय शुक्ला , पूर्व विधायक अशोक कंसल भाजपा नेता गौरव स्वरूप,भाजपा नेता श्री श्री मोहन तायल,श्री आशु स्वरूप,,विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण गोपाल मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जनार्दन स्वरूप,सुमित रोहल देव भूमि,विनय राणा,दीपक चौधेरी,घमश्याम भगत जी,राजेंद्र गर्ग,राजकुमार गोयल जी ,घमश्याम पालीवाल,आशीष सिंघल जी,ओमी छाबरा,रमेश खुराना जी भाजपा ,काका भाई सभासद आदि ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया समिति के संरक्षकगण सौरभ स्वरूप और विकास स्वरूप ओर समिति के अध्यक्ष शलभ गुप्ता एड ओर महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा के द्वारा आए हुए अतिथि गणों का भगवान् शिव मुदित पटका पहनाकर स्वागत किया गया.चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप ने संयुक्त रूप से कहा कि यह शिविर हमारे पिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री चितरंजन स्वरूप की स्मृति में पिछले 11 वर्षों से लगाया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से आए हुए सभी शिव भक्तों को मेडिकल कॉलेज की ओर से निशुल्क कावड़ चिकित्सा सेवा और जलपान की सुविधा को उपलब्ध कराया जाता है यह हमारा सौभाग्य है कि हम मुजफ्फरनगर की धरती पर पैदा हुए और शिव भक्तों का सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ तथा पूर्व विधायक अशोक कंसल जी ओर समिति के अध्यक्ष शलभ गुप्ता ओर जनार्दन विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से जो तुलसी पार्क पर टीन शेड का प्रस्ताव रखा है इसे शीग्र अति शीग्र इसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।पूर्व विधायक अशोक कंसल जी ने नगर पालिका चैयरमेन का प्रस्ताव पर प्रयास करने पर आभार प्रकट किया ओर सभी समिति के पदाधिकारियों को सफल कार्येकर्म की बधाई दी।जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला जी ने कहा की आज सारा नगर भगवामय हो रहा है ये प्रताप भगवान् शिव का है तथा मै माननीय मोदी जी ओर माननीय योगी जी का शिव भक्तो के लिए जो कुशल व्यवस्था की गई है उसके लिए उनका भी हार्दिक आभार प्रकट करता हु चितरंजन स्वरूप स्मृति मंच को सफल 11वे कावड़ सेवा शिविर की बधाई देता हु।समिति के संरक्षक गण श्री गौरव स्वरूप ,सौरभ स्वरूप,विकास स्वरूप ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।चितरंजन स्वरूप स्मृति मंच के अध्यक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट और महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा के द्वारा आए हुए सभी मुख्य अतिथि गणों को मोमेंटो भेंट किए गएमुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के द्वारा निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई डा.प्रभजोत सिंह,डा.मानसी शर्मा,ज्योति चौधेरी,वंदना सिस्टर मौजूद रहे।मुख्य रूप से अमित गुप्ता एड,सूक्खबीर सिंह,अरविन्द गोयल,दीपक् मित्तल ,सतीश त्यागी,हिमाशु गोयल,लवी गोयल,अमित धीमान,विनीत धीमान,सनी,हितेश गर्ग,अकाश अग्रवाल,देवेश गर्ग,दीपक गंभीर,अमित शील,शशि मुंशी ,राजिंद्र,विजय बाटा आदि मौजूद रहे।

प्राप्त सूत्रों के हवाले से कल श्री गुरु सिंह सभा के प्रीतीनिधि मंडल प्रधान सरदार हरजीत सिंह गोराया जी की सलाह पर अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के अनुयायी आदर्श सरदार इकबाल सिंह लालपुरा जी द्वारा नवनीटुक सलाहकार नेशनल कमीशन ऑफ माइनॉरिटीज (उत्तर प्रदेश) के लिए सरदार त्रिलोचन सिंह गंभीर जी को बधाई दी गई पूर्व नेता अशोक कंसल जी

सहारनपुर में शाकंभरी मंदिर के बाहर तेज बहाव में फंसे भक्तों को सुरक्षित निकाला, दर्शन रोके सहारनपुर में शाकंभरी मंदिर के बाहर तेज बहाव के चलते भक्तों को लौटा दिया गया. इस दौरान पानी के तेज बहाव में फंसे भक्तों को पुलिस ने सुरक्षित निकलवाया.सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों पर लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के कारण सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर की खोल में अचानक तेज बहाव के साथ पानी आ गया.पानी के तेज बहाव में फंसे श्रद्धालुओं को स्थानीय पुलिस कर्मियों व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला.

सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर के बाहर पानी के तेज बहाव के चलते दर्शन नहीं कर सके भक्त. शिवालिक पहाड़ियों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते शुक्रवार…

मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंगकावड़ यात्रा को सफल बनाने में जुटे प्रशासनिक अधिकारीजनपद मुज़फ्फरनगर की ह्र्दयस्थली शिव चोक पर दिन निकलते ही औचक निरीक्षण को पहुंचे डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी शिव चोक पर कावंड़ यात्रा 2023 की सुरक्षा व्यवस्था प्रसासनिक व्यवस्थाओं की सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप से ली पूरी जानकारी वही कावंड़ कंट्रोल रूम का भी किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर 6 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार — कांवडियों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार— मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि…

लखनऊ में सीएम योगी ने एवं मुजफ्फरनगर में एसएसपी संजीव सुमन ने सफल अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र मुजफ्फरनगर 6 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार आज दिनांक 06.07.2023 को ‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड’ द्वारा चयनित 217 उपनिरीक्षक (गोपनीय ), 587 सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं 344 सहायक उपनिरीक्षक (लेखा), (कुल 1,148 अभ्यर्थियों) को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का पुलिस लाईन सभागार में डिजीटल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया गया। उक्त के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर से नियुक्त 20 सफल अभ्यर्थियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा पुलिस लाईन सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री शरदचन्द्र शर्मा, प्रतिसार निरीक्षण श्री मु0 नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।*

ब्रेकिंग !!! सहारनपुर जेल में बंद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण के चारो हमलावरों को दो बंदी रक्षक नरेश और कर्मवीर ( दोनों चंद्रशेखर रावण के सजातीय है ) ने जमकर पीटा और अभद्र व्यवहार किया , इस पर जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने दोनों बंदी रक्षको को सस्पेंड कर दिया साथ ही जाँच भी शुरू करा दी है , उधर पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने डीजी जेल को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराने की मांग की है , वैसे परिजनों की तहरीर पर एसएसपी विपिन ताड़ा ने मुकदमा दर्ज करा दिया है ,

प्रेस नोटः-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा मृतक आरक्षी की पत्नी को दिया गया नियुक्ति पत्र, अग्रिम भविष्य हेतु दी गयी शुभकामनाएं। अवगत कराना है कि आज दिनांक 05.07.2023 को वरिष्ठ पुलिस…