
ब्रेकिंग !!! सहारनपुर जेल में बंद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण के चारो हमलावरों को दो बंदी रक्षक नरेश और कर्मवीर ( दोनों चंद्रशेखर रावण के सजातीय है ) ने जमकर पीटा और अभद्र व्यवहार किया , इस पर जेल अधीक्षक अमिता दुबे ने दोनों बंदी रक्षको को सस्पेंड कर दिया साथ ही जाँच भी शुरू करा दी है , उधर पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने डीजी जेल को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराने की मांग की है , वैसे परिजनों की तहरीर पर एसएसपी विपिन ताड़ा ने मुकदमा दर्ज करा दिया है ,

