बिजनौर में बड़ा हादसा: नदी में बहे कार सवार पांच दोस्त, एक ने कूदकर बचाई जान, चार की तलाश जारी

गौरव राज वत्स/मुजफ्फरनगर अपडेट
बिजनौर के किरतपुर में मंगलवार की रात्रि पिकनिक मना कर अपने घर सेंट्रो कार से वापस लौट रहे पांच दोस्त पानी के तेज बहाव में कार सहित बह गये। जिनमें से एक दोस्त ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। लापता दोस्तों की जानकारी परिजनों को दी। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पांचों दोस्त किरतपुर क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी गुलशेर (31) पुत्र अनवर अपने अन्य चार दोस्तों वसीम (30) पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसेड़ा, साहिल(30) वर्ष, शाहबुद्दीन (30) निवासीगण ग्राम मेमन सादात एंव इसरार (31) वर्ष निवासी ग्राम बरेला मंगलवार सुबह पिकनिक पर जाने के लिए अपनी कार से कोटद्वार के क्षेत्र दुगड्डा में गए थे।

रात्रि करीब 9:00 वापस सभी दोस्त पिकनिक मनाकर वापस आ रहे थे। बताया गया कि मार्ग पर सिद्धबली क्षेत्र में सड़क पर पानी का तेज बहाव था। अत्यधिक बारिश होने के कारण पांचों दोस्तों की सेंट्रो कार पानी के तेज बहाव में बह गई और नदी में गिर गई। कार से गुलशेर किसी तरह कूदकर बाहर निकला और अपनी जान बचाई, जबकि उसके चारों दोस्त कार सहित पानी के तेज बहाव में बह गए।गुलशेर ने किसी तरह से परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रिश्तेदार आनन-फानन में दुर्घटना स्थल पर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में डूबे चारों दोस्तों की तलाश कराई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *