धर्म-संसारः धर्मो रक्षति रक्षितः

अदम्य साहस और शौर्य की बेमिसाल गौरवगाथा की अद्वितीय शख्सियत – “महाराणा प्रताप जी” जयंती विशेषांक : स्वतंत्रता की प्रथम ज्योति प्रज्वलित करके भारत के गौरवशाली, अतीत की रक्षा के…

जनपद मुजफ्फरनगर में अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा ने जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जंतर मंतर नई दिल्ली पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के धरने के समर्थन में योन शोषण करने वाले आरोपी राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण चरण सिंह की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन

जालौन में बदमाशों के हौसले है बुलंद। पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी भेदजीत सिंह की गोली मारकर हत्या चौकी पर तैनात सिपाही ने चेकिंग के दौरान बदमाशो को रोकने का किया…

आज मानव सेवा से जुड़े राजस्थानी भाइयों का मान, सम्मान, स्वागत,सत्कार करके बहुत ही खुशी हुई।आज हमारे घर पहुंचे ऐम्स नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला जी,सफ़दरजंग नर्सेज यूनियन के फाउंडर रामचन्द्र मोगा जी,सफ़दरजंग नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष नवीन भैडा जी,उपाध्यक्ष धर्मपाल यादव जी।एम्स नर्सेज यूनियन के एग्जीक्यूटिव वीरेंद्र सिंघल जी

मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग

40 मंदिरों सहित शिव चोक पर एक ही समय किया गया विश्व हिंदू परिषद द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ जनपद मुज़फ्फरनगर में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सामूहिक…

मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर मतगणना की तैयारी को लेकर आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जिया चैधरी व संचालन सपा जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत ने किया।सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि सपा व गठबंधन कार्यकर्ताओ की अटूट मेहनत से नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर से गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा पत्नी सपा नेता राकेश शर्मा चुनाव में दमदार चुनाव लड़ने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि मतगणना वाले दिन भी सपा कार्यकर्ताओं का इम्तहान है उन्हें हर परिस्थिति में अलर्ट रहकर मतगणना में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।सपा जिलाध्यक्ष जिया चैधरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान में मेहनत करने वाले सपा कार्यकर्ता मतगणना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार रहे। सपा जिलाध्यक्ष जिया चैधरी ने कहा कि मतगणना में किसी भी गड़बड़ी को सपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नही करेंगे।सपा नेता राकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत व मतदाताओं के समर्थन का आभार जताते हुए कहा कि नगरवासी निष्पक्ष मतगणना से ईमानदार परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक मतगणना में सहयोग करेंगे लेकिन सत्ता के किसी भी दबाव को कार्यकर्ता सहन नही करेंगे।मीटिंग को सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी,पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर,सपा नेता बोबी त्यागी,जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,महानगर महासचिव सलीम मलिक,विनयपाल प्रमुख,सपा नेता शौकत अंसारी, साजिद हसन,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,उमेश त्यागी, इमरान सिद्दीकी, पूर्व बार संघ अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट आदि ने सम्बोधित किया।मीटिंग में मुख्यरूप से असद पाशा, सत्यदेव शर्मा,धर्मेंद्र नीटू, हाजी इकबाल,शमशेर मलिक, इमलाक प्रधान, संदीप धनगर, दर्शनपाल बृजेश कुमार,रामपाल सिंह पाल, आशीष त्यागी, सागर कश्यप पाल, रामवीर प्रधान, सुमित पंवार बारी,नदीम खान सभासद, उमर खान, सुनील बालियान, आदिल मलिक,पंकज सैनी,राहुल शुक्ला, वसीम राणा,आमिर कासिम एडवोकेट,टीटू पाल,मास्टर अल्ताफ, पुष्पेंद्र बालियान,वीरेंद्र तेजियांन,सलमान त्यागी हसीब राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुजफ्फरगर, 9 मई 2023देश को वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में अभियान को गति देते हुए अब जिले में 15 मई से 21 तक विशेष अभियान चलाकर घर-घर टीबी रोगी खोजे जाएंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त सीएचओ, बीसीपीएम, टीबी स्टाफ एवं एमओआईसी को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सफल प्रशिक्षण देकर उनको 21 दिवसों के कार्यक्रम के बारे में जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता द्वारा पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।जिला क्षय रोग अधिकारी डा. लोकेश चंद गुप्ता ने बताया- इस संबंध में शासन की ओर से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए जनपद की सम्पूर्ण जनसंख्या के मध्य टीबी रोगी खोजने के लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 15 मई से 21 कार्य दिवसों तक विशेष अभियान चलाकर टीबी मरीज खोजे जाएंगे। वेलनेस सेंटर से दूर और पिछले दो सालों में अधिक टीबी रोगी या कोविड रोगी चिन्हित हुए हैं, वहां भी यह अभियान चलेगा। प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तीन -तीन कैंप हर सप्ताह लगाए जाएंगे। यह अभियान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से चलेगा, जहां पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) द्वारा क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, उपचार, ट्रीटमेंट, निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी, काउंसिलिंग व मनोसामाजिक सहयोग प्रदान करेंगे। अभियान में सीएचओ की मुख्य भूमिका रहेगी। एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर जिले के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से क्षय रोगियों की खोज की जायेगी।आशा कार्यकर्ता और एएनएम भी करेगी सहयोगडीटीओ ने बताया- एएनएम व आशा घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगी। यह अभियान उन क्षेत्रों में चलेगा जो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से दूर हों और जहां पिछले दो सालों में अधिक टीबी रोगी और कोविड रोगी चिन्हित हुए हों। प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर सप्ताह तीन-तीन शिविर लगाए जाएंगे। टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका बलगम एकत्रित करेंगी। इसके बाद सीएचओ समस्त सैम्पल को नजदीकी जांच केंद्र पर भेजेंगे। जांच पॉजिटिव आने पर तत्काल नोटिफिकेशन कर तुरंत मरीजों का उपचार शुरू कर दिया जाएगा, जिससे उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत छह माह या उपचार चलने तक हर माह 500 रुपये मिलते रहें। यह राशि मरीज के बैंक में सीधे ट्रांसफर की जाती है।

एमएससी(होमसाइंस) होम मैनेजमेंट प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल हुआ घोषित

श्री राम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 (होम साइंस) के प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज…

मुजफ्फरनगर. जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, की अध्यक्षता मे, सम्भावित बाढ़ से पूर्व तैयारी हेतु जनपद स्तर पर गठित स्टेयरिंग कमैटी की बैठक सम्पन्न हुई।उक्त बैठक में जनपद मे सम्भावित बाढ़ व सूखा को मध्यनजर रखते हुए कलेक्ट्रट सभागार मे जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिलाधिकरी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता मे बाढ़ स्टेयरिंग की बैठक हुई, जिसमे ने बाढ़ के लिहाज से सवेंदनशील इलाको मे सम्भावित बाढ़ से पूर्व मे की गयी तैयारियो की समीक्षा की, साथ ही बंधो, बाढ़ चौकियो, सुरक्षित स्थलो/आश्रय स्थलो, बाढ़ के दोैरान फैलने वाली संक्रामक बीमारियो आदि के बारे मे सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकरी ने जनपद के चारो तहसीलो के उप जिलाधिकारी को अपने-अपने तहसीलो मे बाढ़ से पूर्व तैयारी के दृष्टिगत किये जा रहे प्रबन्धो एवं आवश्यक व्यवस्थाओ का स्थल्य निरीक्षण करते रहने का निर्दंेश दिया है तथा जनपद मे नगर पालिका/नगर पंचायत एवं अन्य क्षेत्रो के नालो की सफाई भी का कार्य समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया जिससे सम्भावित बाढ़ के दौरान जलप्लावन की स्थिति न बने। महोदय द्वारा डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि ग्राम सभाओ मे नावो की मरम्मत का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कर लिया जाये एवं शत-प्रतिशत हैड पम्पो को क्रियाशील रखते हुए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाये। उन्होने सी0एम0ओ0 को बाढ़ के दौरान किसी भी संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित रखे जाने का निर्देश दिया। महोदय द्वारा ड्रनेज खण्ड को अपने स्थर का सम्पूर्ण तैयारी रखने का निर्देश दिया गया एवं जनपद मे बनी तटबंधो का निरीक्षण कर लिया जाये तथा बैराज के गेटो के खुलने एवं बन्द होने की सूचना रखी जाये । उन्होने कहा कि बाढ़ आते ही राहत सामग्री वितरीत की जाये इस कार्य मे किसी की प्रकार की शिथिलता न की जाये। अधिशाीस अभियन्ता, पी0डब्लू0डी0को निर्देशित किया गया है कि सम्भावित बाढ से होने वाले सडकों आदि का भी प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कराया जाये ।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार, द्वारा सभी विभागो को बाढ़ एवं सूखा आपदा प्रबन्धन योजना बनाये जाने का निर्देश दिया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया है कि जल्द ही योजना तैयार कराकर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जाये जिससे जनपद स्तरीय बाढ़ एवं सूखा योजना तैयार की जा सके । समस्त उप जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तगर्त नाव-नाविक, गांेताखोर, को सूची बद्ध किया जाये तथा अस्थाई पम्पिंग सेट की सूची तैयार कर ली जाये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को यह निर्देश दिया कि जिस तरह जनधन हानि के लिए हम तैयारी कर रहे है उसी तरह पशुओ की देखभाल हेतु समुचित तैयारी कर लिया जाये जैसे बाढ़ प्रभावित ग्रामो मे पशुओे के लिए वैक्सिनेशन का कार्य, चारे की व्यवस्था एवं आदि। शिक्षा विभाग के स्कूलो मे जा कर बच्चो को बाढ़, भूकम्प, आग आदि आपदाओ के दौरान क्या करे, क्या ना करे के बारे मे विस्तार से बताया जाये। जिससे की बच्चे किसी भी आपदा से भयभीत न हो एवं अपना बचाव कर सके। बैठक मे पुलिस अधिक्षक (टेªफिक), नगर मजिस्टेªट, वरिष्ठ कोषाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार, चिकित्सा विभाग, डेªनेज खण्ड, शिक्षा विभाग, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियो के साथ-साथ जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकर चतुर्वेदी एवं राहत सहायक नासिर हुसैन उपस्थित रहे।

एस0डी0 इंजी0 कालेज ने रोजगार उद्देश्य हेतु सिद्धेश्वरी पेपर प्रा0 लि0 के साथ किया एमओयू समझोता।

जानसठ रोड़ स्थित एस0 डी0 कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर नें छात्र/छात्राओं को रोजगार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिद्धेश्वरी पेपर प्रा0 लिमिटेड, मु0 नगर के साथ एमओयू पर…