
मुजफ्फरनगरदिल धड़कनें वाले डीजे पर लगाया पांच हजार का जुर्मानामुजफ्फरनगर। साउंड एंड म्यूजिक सिस्टम एसोसिएशन ने खाटू बाबा के यात्रा में रथ के आगे लगे धड़कन डीजे पर लगाया 5000 का जुर्माना, क्योंकि कुछ दिन पहले मीटिंग होकर फाइनल हुआ था कि कोई भी 8 बेस से ज्यादा सामान नहीं लगाएगा लेकिन धड़कन डीजे ने उस नियम को आज तोड़ा है, जिसमें 11 बेस लगाए हुए थे, और आगे के लिए बोला गया है कि आगे से इस तरह का कोई भी नियम तोड़ा गया तो 50,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

