🌹शनि ग्रह कुंभ राशि में मार्गी🌹
(ज्योतिष शास्त्र एवं ज्ञान)

🔱👉 *शनि ग्रह 15 नवंबर 2024, शुक्रवार को कुंभ राशि में वक्री चाल छोड़कर मार्गी होने जा रहे हैं।
🔥👉▪️शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं और 29 जून 2024 से शनि वक्री चल रहे हैं। विशेष तौर पर शनि जैसे ग्रहों की कुछ राशियों पर वक्री चाल शुभ नहीं मानी जाती। काफी लोग शनि के वक्री होने के बाद से अधिक परेशानियों में घिर गए हैं, जिन्हें अब 15 नवंबर 2024 के बाद शनि के मार्गी होने पर राहत मिलने की संभावना है।
🔥👉▪️ कुंडली में शनि की शुभ और अशुभ स्थिति से जातक के जीवन में बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है। यदि आपकी जन्म कुंडली में शनि शुभ स्थिति में विराजमान है तो शनि मार्गी होने पर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होने की संभावना बढ़ जाती है।
🔥👉▪️शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं और यह किसी एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं। इस तरह से शनि सभी 12 राशियों का एक चक्कर लगाने में 30 वर्षों का समय लेते हैं।
🔥👉▪️शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने पर सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।
वैदिक ज्योतिष में शनि को अनुसाशन, धैर्य, न्यायप्रिय और कर्मकारक ग्रह माना गया है। शनि कड़ी मेहनत, अनुशासन और जीवन में आने वाली हर तरह की परेशानियों से निपटने में मिलने वाले सबक को दर्शाते हैं। शनि जातक को कठिन परीक्षा लेने के बाद फल प्रदान करते हैं।
🌹🌹*आइए जानते हैं शनि कुंभ राशि में मार्गी होने पर “मेष राशि” वालों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है-:⤵️
🌷मेष राशि पर प्रभाव🌷
💥 *शनि ग्रह मेष राशि के जातकों के लिए दशम और एकादश भाव के स्वामी होकर यह आपके ग्यारहवें भाव में मार्गी होंगे। लाभ भाव में गोचर करते हुए मार्गी शनिदेव का प्रभाव अच्छा रहेगा।
💥 *आय के साधन में वृद्धि होगी और सोची- समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। आपके कार्य क्षेत्र में अनुकूलता प्राप्त होगी।
💥*यदि आपकी जन्म कुंडली में शनि ग्रह शुभ स्थिति में है तो निश्चित मानिए यह समय आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है।
👽सावधानी👽
😎 *शनि के उपाय के चक्कर में गलत व्यक्ति (जो दान का दुरुपयोग करें) को शनिवार के दिन तेल, लोहा, नमक इत्यादि का दान नहीं करें। ऐसा करने से आपको व्यापार, नौकरी और इनकम में परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
🌲उपाय🌲
🤔 *शनि की अनुकूलता प्राप्त करने के लिए मेष राशि वालों को हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए/आपके लिए शनिवार के दिन पीपल की सेवा व पूजा भी काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है।
