16-4-2023 आज विधानसभा अनूपशहर जहांगीराबाद मैं वृद्ध आश्रम में अजर अमर भगवान परशुराम जी के आशीर्वाद से वृद्ध आश्रम में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ पं दीपक मांकडी ने बताया संस्था डी एन बुलंदसेवा यूनिटी फॉर ह्यूमन राईट फाउंडेशन के द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया मुझे भी रहने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ जहांगीराबाद वृद्ध आश्रम में छत के पंखे टेबल फैन और फल और कुछ खाने का सामान वितरण किया एनजीओ की अध्यक्ष शोभा अग्रवाल और सचिव धर्मेन्द्र शर्मा मौजूद रहेपुलिस प्रशासन से इंस्पेक्टर रेव सिंह और साथ में आए सिपाही कपिल जी ने भी अपना सहयोग दियाबुलंदशहर से SI नीतीश भारद्वाज जी और SI देवेंद्र शुक्ला जी ने भी इस कार्य में मदद कीपंडित दीपक माकड़ी जी ने इस कार्य को बहुत सराहा और अपना सहयोग दियायोगेंद्र चौधरी जी ने भी बहुत सहयोग दियासहयोग देने में विनोद अग्रवाल जी सचिन शर्मा उर्फ कालू जी आलोक गर्ग विनोद गिरी योगेश प्रताप सिंह और अन्यपंडित दीपक माकङी जी ने बताया कि इस एनजीओ द्वारा ये बहुत अच्छा कार्य हुआ और ऐसे कार्य निरंतर संस्था द्वारा चलते रहेंगे मुझे उम्मीद है बुजुर्गों का आशीर्वाद लियायह सौभाग्य मुझे एनजीओ के सचिव भाई पंडित धर्मेंद्र शर्मा जी मैं अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती शोभा अग्रवाल जी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित था जिसमें मुझे भी सेवक के रूप में रहना हुआ बहुत ही सराहनीय कार्य मैं धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं संस्था के सदस्यों काकिसी का नाम लिखना भूल गया हूं उसके लिए भी माफी चाहूंगा सम्मानित मीडिया का भी धन्यवाद करता हूं जो उपस्थित रहे पं दीपक मांकडी ने कहा मैं कहीं जा पाऊं यह किसी प्रोग्राम में शामिल होता हूं यह भगवान परशुराम जी की पवन पुत्र हनुमान जी की माता शेरावाली की देवों के देव महादेव की कृपा है और गुरुदेव का आशीर्वाद हैमैं इस लायक नहीं हूं यह तो सब आपका आशीर्वाद हैआपका सेवक पं दीपक मांकडी जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ युवा मोर्चा बुलंदशहर उत्तर प्रदेशजय हो प्रभु परशुराम की 🙏 जय माता दी 🙏विभिन्न प्रोग्राम में रहना हुआ सुख-दुख में जाना हुआ दुख की पोस्ट डालता नहीं है बहुत कमआप सभी स्वस्थ रहें खुश रहें इसी तरह मेरा सहयोग करते रहे आशीर्वाद प्यार और साथ सदैव इसी तरह देते रहें सेवक पं दीपक मांकडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *