गौरव स्वरूप का भाजपा में भी दिखा जलवा,

पत्नी मीनाक्षी स्वरूप बनी बीजेपी नगरपालिका चेयरमैन पद की प्रत्याशी
मुज़फ्फरनगर वजूददार लोगो का हर जगह वर्चस्व कायम रहता है। उन्हें कही जगह बनाने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि वो जहां बैठना चाहते है, जगह खुद ही बन जाती हैं। गौरव स्वरूप ने भी यही साबित कर दिया है। समाजवादी पार्टी में जब तक रहे तो पूरी तरह समर्पित होकर रहे लेकिन जब छोड़ी तो भाजपा के लिए ईमानदारी से मेहनत की।
गौरव स्वरूप के अलावा 26 दावेदार थे जो बहुत बड़ा वजूद रखते है, जिनमे स्वयं मौजूदा जिलाध्यक्ष की पत्नी और नगर चेयरमैन भी शामिल है।
लेकिन बीजेपी ने गौरव स्वरूप की पत्नि पर दांव लगा दिया जिन्हें सर्वसमाज की वोट मिलेगी। गौरव स्वरूप विधायक सांसद न होकर भी लगातार लोगो की सेवा में लगे रहते है। जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्याएं सुनते है। उनकी सादगी और आदत का हर कोई कायल है। इसलिए उन्हें हर क्षेत्र से वोट मिलेगी। गौरव स्वरूप जाति धर्म देखकर लोगो के काम नहीं कराते हैं।
गौरव का भाजपा से चुनाव लड़ने का मतलब है सपा और कांग्रेस का सफाया।
चचा चित्तो मंत्री स्व चितरंजन स्वरूप बंसल के परिवार की बात करे तो शंकर स्वरुप बंसल अजय स्वरूप बंसल आशुतोष स्वरूप बंसल सौरभ स्वरूप बंसल अनुज स्वरूप बंसल विकास स्वरूप बंसल सहित पूरा परिवार कोई भी खुशी का मौका हो तो पूरा परिवार एकजुट होकर खुशियां मनाता है और ये खुशी गौरव स्वरूप को टिकट मिलने पर ओर ज्यादा महत्व रखती है
आज भी टिकट मिलने के बाद मुस्लिम समाज के काफी लोग शुभकामनाएं देने के लिये उनके आवास पर मौजूद रहे
