सेकड़ो लोगो ने ली बीजेपी की सदस्यता

बीजेपी जिला कार्यालय पर चचा शंकर स्वरूप बंसल सौरभ स्वरूप बंसल विकास स्वरूप बंसल,अजय स्वरूप बंसल अनुज स्वरूप बंसल आशुतोष स्वरूप बंसल सहित सेकड़ो दूसरी पार्टी के नेताओ ने ली गौरव स्वरुप के समर्थन में बीजेपी की सदस्यता
जिला कार्यालय पर सबका पटका पहनाकर व टोपी लगाकर दिलाई गई जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला मंत्री संजीव बालियान मंत्री प्रभारी सोमेंद्र तोमर द्वारा सदस्यता ,कार्यालय पहुंचने पर बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप बंसल का किया गया स्वागत
