
आज दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे *पेंटिंग प्रतियोगिता *निबंध प्रतियोगिता* तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताका आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने चित्रों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की। जिसमें गुरु गोविन्द सिंह जी के चारो पुत्रो के बलिदान जिसमे जोरावर सिंह,फतेह सिंह,जुझार सिंह ,अजीत सिंह के पोर्टेट बनाए ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा जी ने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रो का बलिदान को सदा याद रखा जाएगा,कार्यक्रम संयोजक ,कला प्रवक्ता श्री प्रवीण कुमार सैनी के अनुसार पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहाप्रथम रुद्राक्ष सोहनियाद्वितीय तेजस,तथा जोयातृतीय तरुण कुमार, नंदनीसांत्वना पुरुस्कार कृष्णा सिंह ,आकाश कुमार, शिवम गौड़,अनमोल, गौरवनिबंध प्रतियोगिता के परिणाम हिंदी प्रवक्ता जया मिश्रा के अनुसारप्रथम प्रिया सैनीद्वितीय इकरा सैफीतृतीय उजैफा अब्बासीसांत्वना अब्दुल रहमान,रिहान सैफीखुशबू ,तनुशी,कशिश ,गौरव ने प्राप्त कियाप्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मेंप्रथम इकरा सैफीद्वितीय नंदनीतेजस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।

