एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने रेन बसेरों आदि का किया निरीक्षण कहा सर्दी से लोगों का बचाव सबसे बड़ी प्राथमिकतामुजफ्फरनगर 22 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसारअपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा शीत लहर से बचाव हेतु रेलवे रोड पर स्थित स्थायी व अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय द्वारा रैन बसेरा में बिस्तर की चादर बदलने व रंग रोगन के साथ बिजली सम्बन्धी समस्याओ को दूर करने के निर्देश दिये गये।

                                       आज दिनांक *22-12-2023* को जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में बढती शीत लहर के दृष्टिगत शीत लहर से किसी को जनहानि न हो इसके लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) महोदय श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के रेलवे रोड पर स्थित स्थायी व अस्थायी रैन बसेरा की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। इससे पूर्व उन्होने रेलवे स्टेशन पहुचकर प्लेट फार्म के आसपास मौजूद लोगो को बताया की शीतलहर में आश्रय स्थल/शैल्टर होम में आश्रय के संबंध मे जानकारी उपलब्ध करायी। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा व्यवस्थाओं को परखने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह महोदय ने औचक रूप से निरीक्षण किया।
           निरीक्षण के दौरान उन्होनें शैल्टर होम में मौजूद लोगो से समस्त व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन बिस्तर की चादर बदली जानी चाहिए तथा आश्रय स्थल में रंग-रोगन, शौचालय सुचारु से संचालन के साथ ही प्रतिदिन इसकी साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चिित हों इसी के साथ आश्रय स्थल मे विद्युत की भी किसी प्रकार की समस्या न हो। 
          उन्होनें कहा कि राहत विभाग की तरफ से सभी जरुरतमंदो के लिए कम्बल की व्यवस्था भी की गयी है जो कि नगर पालिका/पंचायत एवं तहसीलों के माध्यम से निरन्तर वितरित किये जा रहे है जिस से सर्दी से बचाव हो सकें। उन्होने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर के मुख्य चौराहों, बाजारों एवं रेलवे स्टेशन के साथ-साथ ऐसे समस्त सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराए तथा स्वंय अलाव जलने का निरीक्षण कर सूचना उपलब्ध करायें।
         उन्होने बताया की सभी तहसीलों, नगर पालिका एवं जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इन व्यवस्थाओं का वह जायजा लेते रहे किसी भी स्तर पर आने वाली समस्या का उचित समाधान करे इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *