
मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल गुप्ता द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी की बैठक ली गई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल गुप्ता द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी की बैठक ली गई। बैठक के दौरान समस्त सीडीपीओ/प्रभारी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समस्त श्रेणी के आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से पोर्टल पर ऑनलाइन फीड कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के विषय में अभिमुखीकरण करते हुए निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही लर्निंग लैब हेतु चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल १८ पैरामीटर से संतृप्त कराने, हॉट कुक फूड योजना हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बर्तन क्रय कराने, आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु हॉट कुक्ड प्राप्तिध्वितरण संबंधी रजिस्टर तथा केंद्र पर सफाई हेतु सामग्री क्रय कराने एवं समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी सहायिका से कार्यकत्रियों के पद पर चयन हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराने एवं पोर्टल पर आज ही फीड कराने तथा अन्य लंबित सूचनाएं तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त समस्त पात्र लाभार्थियों ( पोषण ट्रैकर पर फीड ) को डी आई अनुसार ड्राई राशन वितरण के निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त सीडीपीओध्प्रभारीध्मुख्य सेविका को आई जी आर एस सहित समस्त शिकायतों का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

