
गाय का किया पूजनमुजफ्फरनगर। गोपाष्टमी पर शहर की गउशालाओं सहित कई अन्य स्थानो पर श्रृद्धालुओं ने गाय का पूजन व दान पुण्य कर धर्मलाभ उठाया।कार्तिक माह की अष्टमी गोपाष्टमी पर्व पर आज नदी घाट स्थित शहर गउशाला समिति एवं नई मन्डी गौशाला,पचैण्डा रोड स्थित श्री गौशाला प्रन्यास तथा पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ गौशाला के अलावा अपने घर के आसपास बंधी एवं गली मौहल्लो मे घूम रही गायो का तिलक लगाकर एवं उन्हे आटे की पेडी खिलायी व पूजन किया। कई श्रृद्धालुओ ने गौपालको को वस्त्र एवं अन्य सामग्री भेंट की। कई लोगो ने गायो को हरी घास खिलाकर धर्मलाभ उठाया। उल्लेखनीय है कि शास्त्रानुसार सनातन धर्म मे गौ सेवा का विशेष महत्व है। शास्त्रो मे गाय, गंगा का श्रेष्ठतम स्थान है।

