
मुजफ्फरनगर। पालिकाकर्मी के साथ हुई अभद्रता से खिन्न पालिकाकर्मियों ने तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया करते हुए कोतवाली पहंुच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मंाग की।जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त शहर के टाउनहाॅल स्थित नगरपालिका कार्यालय पर किसी काम से पहंुचे एक व्यक्ति पर गाली-गलौच एवं अभद्रता का आरोप लगाते हुए पालिकाकर्मियो ने विरोध स्वरूप पालिका कार्यालयों मे तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शित किया। चर्चा रही कि पुष्पेन्द्र नामक व्यक्ति ने पालिकाकर्मी के साथ गाली-गलौच तक कर डाली। जिससे अच्छा-खासा हंगामा खडा हो गया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर पालिका के अन्य विभागो मे कार्यरत साथी कर्मचारी मौके पर एकत्रित हो गए तथा तालाबंदी कर डाली। पालिका मे हंगामे की सूचना प र पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं दूसरी और स्वायत्त वित्त विहिन कर्मचारी संघ के बैनर तले एकत्रित पालिका कर्मचारी टाउन हाॅल से एकत्रित हो शहर कोतवाली पहंुचे। तथा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर पुलिस को एक तहरीर सौंपी। इस दौरान कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष ब्रजमोहन एवं मंत्री सुनील वर्मा सहित संगठन से जुडे पदाधिकारी एवं स्टाफकर्मी मौजूद रहे।

