
मुजफ्फरनगर। एम.जी.पब्लिक स्कूल के तत्वाधान मे 21 नवम्बर 2023 मंगलवार की शाम स्कूल प्रंागण मे एमजी पनोरमा-2023 कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सी.बी.एस.ई. देहरादून के संयुक्त सचिव/रीजनल आॅफिसर डा.रणबीर सिंह मौजूद रहेंगे।शहर के सरकूलर रोड स्थित एम.जी.पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सतीश चन्द्र गोयल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि प्रत्येक वर्ष की भंाति इस वर्ष भी एम.जी.पब्लिक स्कूल प्रंागण मे 21 नवम्बर 2023 की शाम 4ः30 बजे से एमजी पनोरमा-2023 कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई देहरादून के संयुक्त सचिव डा.रणबीर सिंह होंगे। विद्यालय प्रबन्ध समिति कार्यक्रम की सफलता हेतु विभिन्न तैयारियो मे जुटी है।

