शामली पुलिस लाईन में तैनात सिपाही का शव किराये के मकान के बाहर मिलने से हडकंप मच गया…. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया….
मेरठ जनपद के गांव सुरूरपुर के मूल निवासी सिपाही अनुज पूनिया शामली मे पुलिस लाईन में तैनात चल रहा था…. जो दिल्ली रोड स्थित सलेक विहार में किराये के मकान में रह रहा था…. कुछ लोगों द्वारा सिपाही को मृत अवस्था में मकान के बाहर ही पडा हुआ पाया गया…. सूचना पाकर एसपी अभिषेक व एएसपी ओपी सिंह सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची….. और घटना स्थल का बारीकी से मुआएना किया गया….

वही पुलिस अधीक्षक अभिषेक का कहना है कि मौत के कारणों को जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है…. पुलिस ने घटना से परिजनों को भी अवगत करा दिया है…. सिपाही की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है…..
