
बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल कि फिल्म गदर 2 इन दिनों जबरदस्त कमाई कर रहें हैं। फिल्म भारत के साथ-साथ विश्व के हर जगह कमाई कर रहें। विदेशों में भी फिल्म को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। विदेशों से मिल रहे प्यार के वजह से सनी इन दिनों फिल्म के प्रोमोशन के लिए विदेशों में भी जा रहें हैं, हाल ही में सनी देओल गदर 2 के प्रोमोशन के लिए लंदन पहुंचे। लंदन पहुंचने के बाद लंदन के सड़कों पर पोज देते हुए सनी देओल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर करी हैं। सनी देओल कि लंदन कि यह तस्वीर तेजी से वायरल भी हो रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए सनी ने लिखा हैं “अमृतसर से लंदन तक, प्यार की कोई सीमा नहीं होती!” बता दे सनी देओल कि फिल्म गदर 2 ने अबतक 377 करोड़ कि कमाई कर लिया हैं और 1-2 दिन के भीतर 400 करोड़ का आंकड़ा भी यह फिल्म पार कर लेगी, अगले सप्ताह इस फिल्म कि कमाई 500 करोड़ तक पहुंचने कि भी संभावना हैं।

