जालसाजी कर 20 लाख रुपये की ठगी

कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बाबैल खुर्द में महिलाओं के नाम की फर्जी आईडी लगा कर एक फाइनेंस कंपनी से 20 लाख रुपये का ऋण लेने का मामला प्रकाश में आया है। फाइनेंस कंपनी से फर्जी वाड़ा करने वालों में दो महिलाओं समेत छह लोग शामिल है।
कोतवाली पहुंची गांव नगला बाबैल खुर्द निवासी संगीता, अफसाना, नसरीन, प्रियंका, आरजू, जरीना, सीमा, शीला आदि महिलाएं पुलिस को तहरीर देकर बताया, कि थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव मुसैल नवादा व उनके गांव के छह लोग, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है, जिन्होंने मिल कर उनके नाम की फर्जी आई डी लगाकर किसी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से 20 लाख का कर्ज लिया है। जब फाइनेंस कंपनी ने किस्त वसूलने के लिए उनके घर पर अपने कर्मचारी भेजें। इन लोगों के नाम सामने आने पर जब वे उनके घर पहुंची, तो वह परिवार समेत घर से फरार थे। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके द्वारा कोई कर्ज नहीं लिया गया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किये जाने की मांग की है।
