श्री हरे राम आश्रम कनखल हरिद्वार में महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी शिवानंद आचार्य जी की भागवत कथा के समापन शुभ अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्धप्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज।इस अवसर पर ब्रह्मनिष्ठ त्यागमूर्ति श्री महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज,स्वामी चिदविलासानंद जी,डॉक्टर श्रवण मुनि जी,महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि जी एवं समस्त षड्दर्शन के संत महंत उपस्थित हुए।आशीर्वाद वाचन हरे राम आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी कपिल मुनि जी महाराज ने किया।मंच का संचालन महामंडलेश्वर आचार्य शिवानंद जी ने किया।प्रस्तुतिकरण-पंडित देवदत्त उपरेती 16 अगस्त 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *