ब्रेकिंग !!! एसपी हापुड़ से दो सिपाहियों ने मांगे एक लाख रूपये , हापुड़ के पिलखुवा थाने की मारवाड़ी चौकी इलाके में एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था , ट्रक चालक ने चौकी वालो से कहा की ट्रक में नारियल भरे है , आप इन्हे दूसरे ट्रक में रखने दे नहीं तो नारियल खराब हो जायँगे , चालक ने कहा की मै भी यही हु और ट्रक भी जो कार्यवाही होगी उसे मै भुगत लूंगा , इसपर चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने एक लाख रुपयों की मांग की , चालक ने एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा को फोन करके पूरी जानकारी दी , इसपर एसपी सादी वर्दी में निजी गाड़ी से चौकी पहुंच गए , सिपाही कप्तान साहब को पहचान नहीं पाए और सोचा की चालक का कोई हिमायती आया है , एसपी ने सिपाहियों से कहा की मामला यही पर खत्म कर दो , सिपाहियों ने कहा की पहले एक लाख दो , फिर मामला निबटेगा , इस पर एसपी ने अपना परिचय दिया और दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कराकर पिलखुवा थाने की हवालात में भिजवा दिया , एसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ करप्शन की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया और विभागीय जाँच के भी आदेश दे दिए , एसपी की इस कार्यवाही से हापुड़ पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *