खाप की पंचायत में पहुंचे बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत

पहलवानों के प्रकरण को लेकर सर्वखाप पंचायत,
3 दिन पूर्व पहलवानों ने मेडल डाले थे बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत की झोली में,
बीकेयू अध्यक्ष ने मांगा था पहलवानों से 5 दिन का समय,
आज सर्वखाप पंचायत में लिए जाएंगे अहम निर्णय,
बीजेपी के मंत्री संजीव बालियान मंत्री सतपाल सिंह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य नेताओं से चल रही है नरेश टिकैत की बात
शाहपुर के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में हुई पंचायत शुरू
