सहारनपुर । किशनपुरा बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता नरदेव सिंह गौतम को भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है। मामला जनपद सहारनपुर के किशनपुरा बिजली घर का है जहां विद्युत विभाग को संबंधित अवर अभियंता के बारे में लगातार अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी, उसी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए विद्युत विभाग ने संबंधित जेई नरदेव सिंह गौतम को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है।
वही इस मामले में अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी संबंधित जेई नरदेव सिंह गौतम पर मेरठ विद्युत टीम द्वारा और सहारनपुर अधीक्षण अभियंता द्वारा जांच जारी है प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने के बाद संबंधित जेई को निलंबित कर दिया गया है, जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

