प्रेस विज्ञप्तिआज दिनांक 1 जून 23 को राजकीय शैक्षणिक संग्रहालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा संचालित 20 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का उद्धघाटन प्रात:11बजे राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार त्यागी ( PES ) श्री महेन्द्र आचार्य, प्रो रजनीश गौतम, अनुराधा वर्मा , जीव विज्ञान प्रवक्ता ब्रह्मप्रकाश जी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर श्री शैलेन्द्र कुमार त्यागी ने कला की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा की कला को केवल एक विषय न होकर जीवन पद्धति है। संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र आचार्य ने भारतीय संस्कृति में कला की महत्ता बताते हुए कहा कि भारतीय इतिहास ,संस्कृति को समझना है तो कला उसका सशक्त माध्यम हैआज प्रथम दिवस पर मुजफ्फरनगर की युवा चित्रकार शगुफ्ता , तथा सीमा त्यागी , ने पोर्ट्रेट की बारीकियां सिखाई,के के इन्टर कॉलेज बघरा के कला प्रवक्ता अशोक कुमार ने मानव चित्रण के अनुपात के बारे में अवगत कराया,डी ए वी इन्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने जल रंग में दृश्य चित्रण जी बारीकियां समझाई ।कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार ने बताया यह शिविर आज दिनांक 1 जून से शुरू होकर 20 जून 2023 तक चलेगी। जिसमे स्थानीय चित्रकारों के साथ साथ उत्तरी भारत के विभिन्न क्षेत्रों के चित्रकार मूर्तिकार प्रत्येक दिन विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण देंगे। कल दिनांक 2 जून को ननोता सहारनपुर के युवा चित्रकार रवि चरण स्केचिंग सिखाएंगे। बाद में कार्यशाला में बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, इस अवसर पर सागर कल्याण, जोया,विवेक कुमार,अराध्या ,अर्दिता चौधरी,अर्णव चौधरी,कार्तिक ,स्नेहा, शनि, तेजस,सुजाता, खुशी इत्यादि छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी कला से मंत्रमुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *