सूचनाजन आक्रोश यात्रा टाउन हॉल के मैदान में 5:00 बजे के लिए वाहन पार्किंग व्यवस्था

1 भोपा रोड से आने वाले वाहनों के लिए सोल्जर बोर्ड2 रुड़की रोड से आने वाले वाहनों के लिए नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज3 शामली रोड से आने वाले वाहनों…

आज दूधली गांव में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल परिवार ने पहलगाम में जिहादियों के द्वारा हिंदुओ की निर्मम हत्या के विरोध में एक श्रंद्धाजलि सभा की गई और गांव के मुख्य रास्तों से केंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में नाथी जी लोकेश राणा राजीव जी सचिन जी प्रदीप जी , शिव कुमार जी मुकेश जी महेंद्र सिंह, अंकित सैनी जोनी जी अभिषेक कुणाल राणा विकास पुंडीर ने अपने विचार रखे। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री सोहनवीर सिह ने बताया कि हमें अपने पहलगाम में मारे गए हिन्दू वीरों पर गर्व है जिन्होंने मरना स्वीकार किया परन्तु कलमा पढ़ना स्वीकार नहीं किया। सैकड़ों लोगों ने केंडल मार्च के द्वारा अमर बलिदानीयो श्रंद्धाजलि दी।

सूचना2 may दिन शुक्रवार स्थान टाउन हॉल का मैदान मुजफ्फरनगर में समय सायं 5:00 बजे भारत सरकार के समर्थन में और पाकिस्तानी आतंकवाद, बांग्लादेश व बंगाल में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश यात्रा आयोजित की गई है आप सभी देशभक्त नागरिकों से निवेदन है कि इस यात्रा में शामिल होकर भारत की एकजुट को प्रदर्शित करेंभारत माता की जयविशेषकार्यक्रम में एकत्रीकरण के बाद यात्रा के माध्यम से समाज के सामर्थ्य का प्रगटीकरण किया जाएगनिवेदक समस्त देशभक्त भारतीय

🙏🏻जय श्री महाकालेश्वर महाँकाल🙏🏻

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् || जय श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिन्गं नमो नम:|| संपूर्ण ब्रह्मांड के राजा भस्माङ्गधारी द्वादश ज्योतिर्लिङ्ग में तृतीय श्री महाकालेश्वर उज्जैन का आज का…

भगवान परशुराम शोभायात्रा में शामिल होते हुए शिशु प्रधान युवा भाजपा नेता पंडित नितिन शर्मा भानु शर्मा विशाल शर्मा हैप्पी शर्मा आदि हजारों लोग शामिल हुए

भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर टाउन हॉल के सनातन धर्म में ब्राह्मण समाज के विशिष्ट व्यक्तियों के साथ शलभ गुप्ता व्यापारी नेता एवं भाजपा नेता ने सम्मिलित होकर भगवान श्री परशुराम जी को नमन किया

भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर , दिव्य शाखा द्वारा भगवान परशुराम जयंती पर आज दिनाँक 27.04.25 को टाउन हाल रोड पर मीठे शरबत का वितरण किया गया lशाखा के श्री प्रवीण सिंगल जी, आदित्य अग्रवाल,किशोर जैन, वी वी गुप्ता जी, कमल गोयल, प्रवीण गुप्ता ,तरुण गर्गमनोज गुप्ता, लक्ष्मी कांत मित्तल जी, स्नेह मित्तल जी, अनिल गोपाल गर्ग जी, रेखा गर्ग जीसंजय शर्मा, प्रगेश गौतम जी आदि साथी उपस्थित रहे l

शुक्रातीर्थ में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के नेतृत्व में चला सफाई महाभियान

मुज़फ्फरनगर के शुक्रातीर्थ में मंडलायुक्त सहारनपुर और जिलाधिकारी व एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में शुक्रवार को शुक्रातीर्थ क्षेत्र में एक भव्य सफाई महाभियान का आयोजन किया गया। स्वच्छता को लेकर…

भारत विकास परिषद् समृद्धि मुज़फ्फरनगर द्वारा 26अप्रैल2025 को नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, रुड़की रोड,मुज़फ्फरनगर में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी(अध्यक्षा नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर) एवं श्री गौरव स्वरूप जी (प्रमुख समाजसेवी) रहे। विशेष सानिध्य श्री अचिन कंसल जी (प्रांतीय प्रभारी नेत्र चिकित्सा शिविर) का मिला। इस अवसर पर श्री प्रवीण कुमार गुप्ता जी (जिला समन्वयक) श्री विशाल शर्मा जी (जिला सह-समन्वयक), श्री अकुल अग्रवाल जी (जिला मीडिया प्रभारी) का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। अतिविशिष्ट अतिथि श्री अभिनव गोयल जी रहे। सभी अतिथियों का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। श्री अभिनव गोयल जी की ओर से बच्चों को शीतल पेय वितरित किया गया जिसके लिए शाखा ने उनका आभार प्रकट किया। हमारी शाखा के सदस्यों और महिलाशक्ति द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और साथ में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमित्रा सिंह जी का भी पटका पहना कर सम्मान किया गया। जांच शिविर में वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय प्रेमपुरी मुज़फ्फरनगर के सहयोग से स्कूल में लगभग 400 बच्चों की आंखों की जांच हुई, जिसमें लगभग 55 बच्चों की आंखों में ज्यादा कमी पाई गई जिसके इलाज के लिए वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की ओर से बच्चों को माता पिता के साथ हॉस्पिटल आकर अपना निःशुल्क इलाज कराने के लिए कहा गया। इसके साथ ही हमारी शाखा के सदस्यों ने और नगर पालिका स्कूल की टीम ने भी अपनी आंखों की जांच कराई। शाखा अध्यक्ष श्री राजेश मित्तल जी द्वारा अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी एव स्कूल प्रबंधन एव सभी अध्यापिकाओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम चेयरमैन श्री अजय गुप्ता जी एवं श्री अजय अरोरा जी रहे। शिविर में शाखा से पुरुष सदस्यों में श्री नवीन सिंघल,श्री राजेश मित्तल, श्री शरद ऐरन, श्री अचिन अग्रवाल, श्री पंकज बंसल, श्री विवेक मित्तल, श्री मनोज सेठी, डॉ सचिन जैन, श्री अजय गुप्ता, श्री अजय अरोरा, श्री बृजमोहन सिंघल, श्री गौरव अग्रवाल, श्री गौरव जैन उपस्थित रहे। महिलाशक्ति से श्रीमती अनुराधा मित्तल, श्रीमती स्वीटी बंसल उपस्थित रहे। अंत में शाखा सचिव श्री शरद ऐरन द्वारा सभी अतिथियों और सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया

अध्यक्ष – राजेश मित्तल*सचिव – शरद ऐरनकोषाध्यक्ष – अतुल ऐरन*महिला सहभागिता- रुचि गुप्ता

श्री हनुमान जन्मोत्सव शनिवार 19 अप्रैल 2025 कांधला में बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बालाजी मंदिर नई मंडी के संस्थापक श्री गुरु चंद्र किरण गर्ग जी श्री शिव शक्ति बालाजी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गुरु पंकज जिंदल जी एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर संयुक्त रूप से फीता काटकर रथ यात्रा का शुभारंभ किया रथ यात्रा श्री सिद्ध पीठ पंचमुखी हनुमान मंदिर से नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री सिद्ध पीठ पंचमुखी हनुमान मंदिर कांधला पर पहुंचेगी श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष अरुण गर्ग सभासद उपाध्यक्ष नरेश सैनी दीपक सैनी महामंत्री कुशांक चौहान सर्वेश वर्मा मंत्री संजीव माहेश्वरी सोनू जीवन कश्यप प्रबंधक विनीत गुप्ता कन्हैयासैनी राजेंद्र वर्मा पूर्व सभासद कोषाध्यक्ष अरविंद कौशिक हरिश्चंद्र कश्यपशोभायात्रा की व्यवस्था कपिल सैनी अजय कुमार नरेश कश्यप सुनील सेन राकेश कश्यप भीम सैनी जितेंद्र संजीव सैनी विनोद सैनी सीटू सैनी बिट्टू सैनी आदि ने संभाली