
सूचना2 may दिन शुक्रवार स्थान टाउन हॉल का मैदान मुजफ्फरनगर में समय सायं 5:00 बजे भारत सरकार के समर्थन में और पाकिस्तानी आतंकवाद, बांग्लादेश व बंगाल में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश यात्रा आयोजित की गई है आप सभी देशभक्त नागरिकों से निवेदन है कि इस यात्रा में शामिल होकर भारत की एकजुट को प्रदर्शित करेंभारत माता की जयविशेषकार्यक्रम में एकत्रीकरण के बाद यात्रा के माध्यम से समाज के सामर्थ्य का प्रगटीकरण किया जाएगनिवेदक समस्त देशभक्त भारतीय

