मुज़फ्फरनगर के शुक्रातीर्थ में मंडलायुक्त सहारनपुर और जिलाधिकारी व एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में शुक्रवार को शुक्रातीर्थ क्षेत्र में एक भव्य सफाई महाभियान का आयोजन किया गया। स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान में नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड और स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ श्रमदान किया और क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर मंडलायुक्त महोदय ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साफ-सफाई केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। जिलाधिकारी ने भी सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और इस तरह के अभियानों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
सफाई महाभियान के अंत में अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया।
