आज दूधली गांव में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल परिवार ने पहलगाम में जिहादियों के द्वारा हिंदुओ की निर्मम हत्या के विरोध में एक श्रंद्धाजलि सभा की गई और गांव के मुख्य रास्तों से केंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में नाथी जी लोकेश राणा राजीव जी सचिन जी प्रदीप जी , शिव कुमार जी मुकेश जी महेंद्र सिंह, अंकित सैनी जोनी जी अभिषेक कुणाल राणा विकास पुंडीर ने अपने विचार रखे। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री सोहनवीर सिह ने बताया कि हमें अपने पहलगाम में मारे गए हिन्दू वीरों पर गर्व है जिन्होंने मरना स्वीकार किया परन्तु कलमा पढ़ना स्वीकार नहीं किया। सैकड़ों लोगों ने केंडल मार्च के द्वारा अमर बलिदानीयो श्रंद्धाजलि दी।
आज दूधली गांव में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल परिवार ने पहलगाम में जिहादियों के द्वारा हिंदुओ की निर्मम हत्या के विरोध में एक श्रंद्धाजलि सभा की गई और गांव के मुख्य रास्तों से केंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में नाथी जी लोकेश राणा राजीव जी सचिन जी प्रदीप जी , शिव कुमार जी मुकेश जी महेंद्र सिंह, अंकित सैनी जोनी जी अभिषेक कुणाल राणा विकास पुंडीर ने अपने विचार रखे। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री सोहनवीर सिह ने बताया कि हमें अपने पहलगाम में मारे गए हिन्दू वीरों पर गर्व है जिन्होंने मरना स्वीकार किया परन्तु कलमा पढ़ना स्वीकार नहीं किया। सैकड़ों लोगों ने केंडल मार्च के द्वारा अमर बलिदानीयो श्रंद्धाजलि दी।