Muzaffarnagar

वार्ड 10 से शोभित गुप्ता विजई हुए वार्ड 28 से मोहित मालिक जीते वार्ड 22 में पूजा पाल जीत गयी वार्ड 25 से राजीव शर्मा जीते वार्ड 12 से अर्जुन…

चुनाव नगर पालिका देवबन्द.देवबंद* देवबंद नगरपालिका से अब तक जीते प्रत्याशियों की सूची

वार्ड नंबर एक से कुलदीप जीते।वार्ड नं 2 से अजय गांधी की पत्नी सुधा गांधी सभासद का चुनाव जीतीवार्ड नं 3 से निर्दलीय उम्मीदवार इक़बाल अंसारी जीतेवार्ड नं 4 से…

प्रेस नोटः-

थाना खतौली पुलिस द्वारा भैंसा बुग्गी की दौड़ लगवाने वाने 02 अभियुक्तगण किए गए गिरफ्तार। 71 हजार रुपये की हार जीत की शर्त लगाकर लगवाई गयी थी दौड़। अवगत कराना…

लखनऊ: निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश 38 जनपदों में कल मतदान होगा- प्रशांत7 नगर निगम,95 नगर पालिका में होगी वोटिंग-प्रशांत 268 नगर पंचायत के पदों पर मतदान होगा-प्रशांत…

मुज़फ्फरनगर- उत्तर रेलवे के महानिदेशक शोभन चौधरी ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण! मातहत अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश! स्पेशल निरीक्षण यान से मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे जीएम नॉर्थ रेलवे!!

धर्म-संसारः धर्मो रक्षति रक्षितः!

[जानिए अपनी महान् विरासत परम् श्रद्धेय महर्षि शांडिल्य गोत्रीय वंश को] यह पावन धरा सर्वदा ही महान् ऋषि-मुनियों के सद् मार्गदर्शन एवं सद्गुणों से सर्वदा ही विश्व कल्याण के लिए…

लखनऊ

द केरला स्टोरी मूवी की टीम पहुंची 5 केडी CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात प्रोड्यूसर विपुल शाह,एक्ट्रेस अदा शर्मा डायरेक्टर सुदिप्तो सेन,प्रोड्यूसर वीर कपूर भी साथ मूवी को टैक्स…

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर परिवहन निगम के बेड़े में रोडवेज की तीन नई बसें शामिल हुई है। तीनों बसों को दिल्ली हरिद्वार मार्ग पर चलाया जा रहा है। चुनाव डयूटी में बसों के जाने के कारण इस मार्ग पर यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए तीनों बसों का संचालन शुरू किया गया है।परिवहन निगम के बेड़े की १८६ में से कई रोडवेज बसें पुरानी हो चली थी। इनमें से तीन बसों को अपने निर्धारित किलोमीटर और दस साल के संचालन का समय पूरा करने के कारण परिवहन निगम अधिकारियों ने निगम के बेड़े में से निकाल दिया था। इन तीनों बसों को सहारनपुर वर्कशाप में नीलामी के लिए भेजा गया था। तीनों बसों की भरपाई करने के लिए मुजफ्फरनगर परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने नई बसें भेजने का मांग पत्र भेजा था।निगम मुख्यालय ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए तीन नई बसें मुजफ्फरनगर परिवहन निगम को दी हैं। इन बसों का संचालन दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर शुरू किया गया है। तीनों बस दोपहर में मुजफ्फरनगर से हरिद्वार और वहां से दिल्ली तथा दिल्ली से हरिद्वार पहुंचती है। बाद में तीनों बस मुजफ्फरनगर डिपो बस अड्डे पर पहुंचती हैं।राज कुमार तोमर, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, मुजफ्फरनगर डिपो ने कहा कि तीनों बसों को फिलहाल ४३ बसों के चुनाव ड्यूटी में जाने की वजह से दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर लगाया गया है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। बसों के चुनाव ड्यूटी से वापस आने पर तीनों बसों को नए मार्ग पर चलाया जाएगा।

मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा नगर निकाय चुनाव-२०२३ के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया संयुक्त रुप से कूकडा मण्डी में निर्मित स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग से लेकर सुरक्षा संबंधी तमाम दूसरे बिंदुओं पर जानकारी की।जिम्मेदार अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर सके। कहा कि एक जनरेटर भी रिजर्व में रखा जाए, ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू चलती रहे। जिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थलों पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, प्रत्याशियों एवं मतगणना एजेंट के बैठने की व्यवस्था, मतगणना टेबल की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि आवश्यक सुधार के साथ सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के मतगणना हेतु ८० मतगणना टेबल तथा नगर पंचायत चरथावल एवं पुरकाजी हेतु ६-६ मतगणना टेबलों की व्यवस्था करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने स्ट्रान्ग रुम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मिंयों को मत पेटियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने, ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद व सम्बंधित विभागों को कूकडा मण्डी के स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल व आस-पास की गंदगी को साफ कर मण्डी परिसर को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कूकडा मण्डी में बैरिकेटिंग की अच्छी व्यवस्था किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारीध्अपर जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र बहादुर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, अधिशाषी अभियन्ता, लो०नि०वि० अनिल राणा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

खतौली। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड शुगर यूनिट खतौली के पेराई सत्र २०२२-२३ का समापन हो गया। चीनी मिल ने २४८.५० लाख क्विंटल से ज्यादा गन्ना पेराई कर ९१ साल में नया कीर्तिमान है। चीनी मिलों में यह किसी सत्र की सबसे अधिक पेराई है।त्रिवेणी शुगर यूनिट के उपाध्यक्ष डा अशोक कुमार ने बताया कि पिछले साल चीनी मिल ने २२५.०० लाख क्विंटल गन्ने की पेराई १९९ दिन में हुई थी। वर्तमान वर्ष २४८.५० लाख क्विंटल गन्ने की रिकार्ड पेराई मात्र १९१ दिन में पूरी हो गई। चीनी मिल ने ३० अप्रैल २०२३ तक का गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान ८५८.०० करोड़ रुपये किया जा चुका है। शेष गन्ने का भुगतान शीघ्र ही समितियों को भेज दिया जाएगा।चीनी मिल में नए रिकार्ड पर खुशी जताई गई। इस दौरान उपाध्यक्ष डा अशोक कुमार, महाप्रबंधक गन्ना कुलदीप राठी, उप महाप्रबंधक गन्ना एके सिंह, महाप्रबंधक तकनीकी ओपी मिश्रा, महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा मोहिंदर सिंह, उप महाप्रबंधक उत्पादन डीपी गुप्ता, उप महाप्रबंधक सुरक्षा सुशांत ठाकुर, उप महाप्रबंधक गुणवत्ता राजेश सिंह और अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन डीपी सिंह उपस्थित रहे।