मुजफ्फनगर ब्यूरो रिपोर्ट पं.सतीश कौशिक विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा मनाया गया दूधली मे एक सायं बलिदानियों के नाम कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ राजकुमार डूंगर प्रांत मंत्री विहिप जयनाथ स्वामी ज्योति स्वरूप ब्रह्मचारी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी विजयकांत राणा ने सयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम का संचालन सोहन वीर सिंह ने किया कार्यक्रम में शहीद वरुण के पिता को और स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती सत्यवती और टीका राम के परिवार को सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाज सेवी बबली, श्रवण , शेर सिंह जी, कमल राणा ,मुकेश कुमार , शिवकुमार छिमाऊ को सम्मानित किया कार्यक्रम के अतिथि राजकुमार जी ने बताया कि देश के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को तैयार करता है विश्व हिन्दू परिषद, विजयकांत राणा ने बताया कि भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के बलिदान के कारण भारत आजाद हुआ, जयनाथ स्वामी ने बताया कि सनातन जग रहा है मथुरा भगवान की भूमि से मुस्लिमो का कब्जा हटाना है,सुरेंद्र भगत ने बताया कि क्रांतिकारियों के बलिदान को भी भुलाया नहीं जा सकता, अमित चौधरी सदर प्रमुख ने देश से नशे को दूर करने को कहा,सचिन कवि ने वीर रस की कविता से लोगो का दिल जीता, सुखवीर गोस्वामी, रविंदर सिंह, शिव कुमार जी ने देश भक्ति गीतों से कार्यक्रम को भव्य बनाया , कार्यक्रम में राधेश्याम विश्वकर्मा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अनूप जी संगठन मंत्री, अजय राणा , राधेश्याम वर्मा सतीश कौशिक,संजय शर्मा ,हरेंद्र राणा मनोज गर्ग , पंकज दीप अमित कुमार तरुण कुमार संदीप कुमार रवि तिस्सा मुकेश शर्मा विपिन त्यागी, नीरज शर्मा , शेर सिंह, मुकेश राणा , वरुण चौधरी, अंसुल, सत्यपाल सैनी जसवीर सिंह, गुलबीर चौधरी,रजत शर्मा, धनप्रकाश जी, अंकित कमल दीपक गोरधन नाथी बृजपाल सिंह राजकुमार , कुशल वीर, सुनील बलवाखेड़ी वीरेंद्र कुमार शेरपाल प्रधान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा मनाया गया दूधली मे एक सायं बलिदानियों के नाम कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ राजकुमार डूंगर प्रांत मंत्री विहिप जयनाथ स्वामी ज्योति स्वरूप ब्रह्मचारी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी विजयकांत राणा ने सयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम का संचालन सोहन वीर सिंह ने किया कार्यक्रम में शहीद वरुण के पिता को और स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती सत्यवती और टीका राम के परिवार को सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाज सेवी बबली, श्रवण , शेर सिंह जी, कमल राणा ,मुकेश कुमार , शिवकुमार छिमाऊ को सम्मानित किया कार्यक्रम के अतिथि राजकुमार जी ने बताया कि देश के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को तैयार करता है विश्व हिन्दू परिषद, विजयकांत राणा ने बताया कि भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के बलिदान के कारण भारत आजाद हुआ, जयनाथ स्वामी ने बताया कि सनातन जग रहा है मथुरा भगवान की भूमि से मुस्लिमो का कब्जा हटाना है,सुरेंद्र भगत ने बताया कि क्रांतिकारियों के बलिदान को भी भुलाया नहीं जा सकता, अमित चौधरी सदर प्रमुख ने देश से नशे को दूर करने को कहा,सचिन कवि ने वीर रस की कविता से लोगो का दिल जीता, सुखवीर गोस्वामी, रविंदर सिंह, शिव कुमार जी ने देश भक्ति गीतों से कार्यक्रम को भव्य बनाया , कार्यक्रम में राधेश्याम विश्वकर्मा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अनूप जी संगठन मंत्री, अजय राणा , राधेश्याम वर्मा सतीश कौशिक,संजय शर्मा ,हरेंद्र राणा मनोज गर्ग , पंकज दीप अमित कुमार तरुण कुमार संदीप कुमार रवि तिस्सा मुकेश शर्मा विपिन त्यागी, नीरज शर्मा , शेर सिंह, मुकेश राणा , वरुण चौधरी, अंसुल, सत्यपाल सैनी जसवीर सिंह, गुलबीर चौधरी,रजत शर्मा, धनप्रकाश जी, अंकित कमल दीपक गोरधन नाथी बृजपाल सिंह राजकुमार , कुशल वीर, सुनील बलवाखेड़ी वीरेंद्र कुमार शेरपाल प्रधान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कल 25 मार्च को 7 घंटे बिजली रहेगी बंद: गांधी कॉलोनी और पचेंडा रोड क्षेत्र होंगे प्रभावित

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में कल यानी 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को बिजली आपूर्ति में बड़ा व्यवधान होने जा रहा है। 33/11 केवी उपकेंद्र गांधी कॉलोनी और 33/11 केवी उपकेंद्र पचेंडा रोड…

🥁🎺🎊जय श्री महाँकाल🎊🎺🥁

श्रीमत्प्रसन्नशशिपन्नगभूषणायशैलेन्द्रजावदनचुम्बितलोचनाय lकैलासमन्दरमहेन्द्रनिकेतनायलोकत्रयार्तिहरणाय नमः शिवाय ll भावार्थ: जो निर्मल चन्द्र कला तथा सर्पों द्वारा ही भूषित एवं शोभायमान है, गिरिराज कुमारी अपने मुख से जिनके लोचनों का चुम्बन करती है ,…

भारत साधु समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष परम विद्वान् ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री स्वामी गुरुचरणदास जी महाराज द्वारा स्थापित एवं ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री स्वामी लक्ष्मणदास यति जी महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मलीन श्री स्वामी दयारामदास जी महाराज की पूण्य स्मृति में आयोजित श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन घरौंडा करनाल के 72वें वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता करते हुए भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्धप्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज,मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंदर सिंह कल्याण जी। परम पूज्य महामंडलेश्वर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए।कलानौर सभा के प्रधान श्री रमेश भाटिया,गोहाना सनातन धर्म सभा के प्रधान से संजय मेहंदीरता,सभा के पूर्व प्रधान श्री हरवंश चुग,सभा के वर्तमान प्रधान सुदर्शन जुनेजा एवं समस्त कार्यकारिणी को पूज्य महाराज जी ने आशीर्वाद देकर सम्मानित किया।।इस अवसर पर दुख भंजन दरबार पानीपत से स्वामी आनंद प्रकाश जी,हरिद्वार से महंत स्वामी प्रेमानंद शास्त्री जी,हिमाचल से स्वामी सोSहम् मुनि जी,पंडित ओमप्रकाश शास्त्री,मंदिर के पुजारी गोविंद राम

श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन घरौंदा करनाल के 72वें वार्षिक संत सम्मेलन एवं यज्ञ के पावन अवसर पर भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्धप्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज बाबा ब्रह्मदास स्मारक समिति के प्रचार मंत्री श्री पूर्णचंद चुग,कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी राकेश खट्टर,विशाल नारंग श्री दुर्गियाना मंदिर रोहतक के पदाधिकारियों को आशीर्वाद देकर सम्मानित करते हुए। पूज्य महाराज जी ने नगर पालिका घरौंडा के चेयरमैन एवं पार्षदों को भी अपना आशीर्वाद दिया।भारत साधु समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष परम विद्वान् महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी गुरुचरणदास जी महाराज की जीवनी का विमोचन करते हुए लेखक राज चावला जी को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अरुणदास जी, महंत प्रेमानंद जी,स्वामी सोSहम् महाराज,पंडित ओम् प्रकाश शास्त्री सभा के अध्यक्ष सुदर्शन जुनेजा जी,मंच संचालक गुलशन जुनेजा जी एवं समिति के पदाधिकारी गण।विभिन्न छायाचित्र प्रस्तुतिकरण-स्वामी महेंद्रानंद परमहंस22,3,2025

थाना क्षेत्र छपार के ग्राम मेदपुर के ग्रामवासी को अपनी समस्याएं बताते हुए

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के ग्राम मेदपुर के ग्राम प्रधान पर लगाया ग्राम वासियों ने गंभीर आरोप बताया कि गांव में ईंटों का खडोजा कहीं नहीं है और…

#BreakingNews‌

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे 1008 कुण्डीय महायज्ञ में चली गोलियां—- बांसी भोजन दिए जाने के विवाद में गोली चलने के बाद मची अफरा तफरी, लखनऊ से आये पंडित…

गाजीपुर: डबल मर्डर को अंजाम देने वालों का एनकाउंटर

दो बदमाशों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,अंकित सोनकर और मेराज के पैर में लगी गोली,घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती किया गया,दोनों के पास से 2 तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद,सैदपुर…

मुजफ्फरनगर: मीरापुर पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी बदमाश फुरकान को गिरफ्तार किया।फुरकान पर आईटीसी कंपनी से करोड़ों की सिगरेट चोरी का आरोप है।पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और 10,500 रुपये बरामद किए।फुरकान को कुतुबपुर पुल के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।