
भारत साधु समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष परम विद्वान् ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री स्वामी गुरुचरणदास जी महाराज द्वारा स्थापित एवं ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री स्वामी लक्ष्मणदास यति जी महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मलीन श्री स्वामी दयारामदास जी महाराज की पूण्य स्मृति में आयोजित श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन घरौंडा करनाल के 72वें वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता करते हुए भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्धप्रतिष्ठित विद्वान् महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज,मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंदर सिंह कल्याण जी। परम पूज्य महामंडलेश्वर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए।कलानौर सभा के प्रधान श्री रमेश भाटिया,गोहाना सनातन धर्म सभा के प्रधान से संजय मेहंदीरता,सभा के पूर्व प्रधान श्री हरवंश चुग,सभा के वर्तमान प्रधान सुदर्शन जुनेजा एवं समस्त कार्यकारिणी को पूज्य महाराज जी ने आशीर्वाद देकर सम्मानित किया।।इस अवसर पर दुख भंजन दरबार पानीपत से स्वामी आनंद प्रकाश जी,हरिद्वार से महंत स्वामी प्रेमानंद शास्त्री जी,हिमाचल से स्वामी सोSहम् मुनि जी,पंडित ओमप्रकाश शास्त्री,मंदिर के पुजारी गोविंद राम

