मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में कल यानी 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को बिजली आपूर्ति में बड़ा व्यवधान होने जा रहा है। 33/11 केवी उपकेंद्र गांधी कॉलोनी और 33/11 केवी उपकेंद्र पचेंडा रोड को पोषित करने वाली 33 केवी लाइन के जर्जर तारों को बदलने के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शटडाउन रहेगा। यह सात घंटे का यह शटडाउन शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। बिजली विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, गांधी कॉलोनी उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों की आपूर्ति बाधित होगी। इससे गांधी कॉलोनी, भोपा रोड, देवपुरम, आदर्श कॉलोनी, द्वारिकापुरी और मंडी जैसे इलाकों में बिजली गुल रहेगी। वहीं, पचेंडा रोड उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों के प्रभावित होने से अंकित विहार, आदर्श कॉलोनी, बचन सिंह कॉलोनी, सुभाष नगर, शिव नगर, ग्राम बागोवाली, रथेड़ी और नसीरपुर जैसे क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। यह कदम जर्जर तारों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने और बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया जा रहा है। हालांकि, इससे लोगों को दिनभर असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे इस दौरान जरूरी इंतजाम कर लें। बिजली विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य समय से पहले पूरा होने पर आपूर्ति बहाल की जा सकती है। मुजफ्फरनगर में हाल के दिनों में बिजली आपूर्ति को लेकर कई शिकायतें सामने आई थीं, और यह शटडाउन उसी दिशा में सुधार का एक प्रयास है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह असुविधा भविष्य में स्थायी राहत दे पाएगी? फिलहाल, शहरवासियों को कल के लिए तैयार रहना होगा!

