जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के ग्राम मेदपुर के ग्राम प्रधान पर लगाया ग्राम वासियों ने गंभीर आरोप बताया कि गांव में ईंटों का खडोजा कहीं नहीं है और इसके नाम पर लिए गए लाखों रुपए यह भी बताया कि गांव के लिए कूड़ा कचरा उठाने वाली गाड़ी आई हुई है मगर कूड़ा कचरा कहीं से नहीं उठाते गाड़ी आज तक चली नहीं जब से आई है प्रधान जी के घर पर ही खड़ी हुई है , बिजली पानी रोड साफ सफाई को लेकर ग्रामवासी ने नाराजगी जताते हुए अपनी समस्याएं बताई

