
सँस्कार भारती मुजफरनगर इकाई, मेरठ प्रांत के तत्वाधान में वार्षिक उत्सव गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का सुंदर का आयोजन आज पी. एस.पब्लिक स्कूल, अलमासपुर, मुजफ्फरनगर में बड़ी ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ वाणी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर तथा बच्चों द्वारा उनकी सुंदर वंदना से किया। संस्था महामंत्री पंकज शर्मा ने संस्कार भारती का ध्येय गीत पढ़ा। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सस्वर मंत्रोच्चार कर श्री गुरु वंदन अर्चन किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्कार भारती मुजफ्फर नगर इकाई द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत-सम्मान किया गया।मेरठ प्रांत के पालक अधिकारी श्री महेंद्र आचार्य जी ने संस्था के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विस्तारपूर्वक आज के आयोजन एवं गुरु की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक श्री कुलदीप सिवाच जी ने की। कार्यक्रम में प्रांतीय दृश्य कला संयोजक श्री प्रवीण कुमार सैनी जी ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला, लेखिका श्रीमती सुनीता सोलंकी ने गुरु के नाम पाती कविता पढ़ी। कवियत्री श्रीमती निधि शर्मा जी ने अपने गीत एवं कविता के द्वारा गुरु की महत्ता एवं उनके उपकारों को अभिनन्दन किया। विद्यालय के बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुतियाँ देकर सबका मन मोह लिया।संस्कार भारती की ओर् से सभी बच्चों को प्रोत्साहन पत्र एवं पुस्तकें भेंट की गयी।विभाग संयोजक ड़ा अ .कीर्तिवर्धन जी ने बच्चों को ‘गुरु बिन ज्ञान नहीं’ नामक स्वरचित कविता सुनाते हुए गुरु को प्रणाम किया। जिलाध्यक्ष ड़ा एस .एन .चौहान जी ने अपने संबोधन में गुरु द्रोणाचार्य, गुरु वशिष्ठ एवं गुरु संदीपन के बारे में विस्तार से बताते हुए ।अंत में श्री कुलदीप सिवाच जी ने सबको आभार व्यक्त करते हुए संस्कार भारती के सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन पंकज शर्मा ने किया।

