थाना चरथावल पुलिस द्वारा मन्दिर में मूर्ति खण्डित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

अवगत कराना है दिनांक 08/09/07.2025 की रात्रि को थाना चरथावल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र चरथावल के अन्तर्गत ग्राम घिस्सुखेड़ा में किसी अज्ञात असामाजिक तत्व द्वारा गोगामेड़ी मन्दिर में गुरु गोरखनाथ महाराज की मूर्ती खण्डित कर दी गई है। सचना पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0- 167/25 धारा 298/299 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर उक्त कृत्य को करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना चरथावल पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से जांच की गयी तथा उक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्त को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया। थाना चरथावल पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. ओमपाल उपाध्याय पुत्र शियाराम निवासी ग्राम घिस्सूखेडा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 35 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0- 167/25 धारा 298/299 बीएनएस थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ओमपाल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह तन्त्र क्रिया का कार्य करता है तथा तन्त्र विद्या में उसने मन्दिर में मूर्ती खण्डित करने का कार्य किया है।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री जसवीर सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
3. हे0का0 186 अजित कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE
