(थाना शाहपुर जनपद मु0नगर द्वारा पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड 02 को किया गिरफ्तार जिसमे 01 अभियुक्त के गोली लगने से घायल एवं दूसरा अभियुक्त कम्बिग के दौरान गिरफ्तार जिनके के कब्जे से 02 अदद तमंचे 315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर मय एक रास भैस चोरी की बरामद हुई )

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों व अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी बुढाना महोदय के कुशल निर्देशन मे दिनांक दिनांक 02.04.2025 को थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम निरमाना रजवाहा से पहले बाग के पास पुलिस मुठभेड के दौरान 01 अभियुक्त घायल व 01 अभियुक्त को कम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद तमंचे 315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर मय एक रास भैस चोरी की सम्बन्धित मु0अ0स0 92/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस की बरामद हुई पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में घायल अभि0 को उपचार हेतु जिला अस्पताल मु0नगर में भर्ती कराया गया है । थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
संक्षिप्त विवऱण—-
दिनांक 02.04.2025 को उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह मय फोर्स मुखबिर की सूचना पर ग्राम निरमाना रजवाहे की ट्यूबैल के पास पहुँचे तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की फायरिंग कर भागने लगे पुलिस की जबाबी कार्यवाही के दौरान 02 बदमाश को घायल/गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण के नाम–
1.सरफराज पुत्र इनाम निवासी कुम्हारो वाला मौहल्ला बघरा थाना तितावी जनपद मु0नगर (घायल)
2.नबाव पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला कुरैशियान बघरा थाना तितावी जनपद मु0नगर (गिरफ्तार)
बरामदगी विवरण –
01 अदद तमंचे 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभि0 नबाब उपरोक्त से)
01 अदद तमंचे 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभि0 सरफराज उपरोक्त से)
एक रास भैस सम्बन्धित मु0अ0स0 92/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस
अभियुक्त सरफराज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0- 30/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना तितावी ,मु0नगर
2.मु0अ0सं0- 31/22 धारा 401 भादवि थाना तितावी मु0नगर
3.मु0अ0सं0- 92/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना शाहपुर ,मु0नगर
4.मु0अ0सं0- 93/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर ,मु0नगर
अभियुक्त नबाव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0- 92/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना शाहपुर ,मु0नगर
2.मु0अ0सं0- 93/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर ,मु0नगर
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 गजेन्द्र सिंह
उ0नि0 श्री विकास कुमार
उ0नि0 श्रीपाल सिंह
है0 का0 704 प्रेमचन्द शर्मा
का0 453 ललित भाटी
का0 543 विनय कुमार
का0 1517 ललित पायल
का0 2118 रितिक
(दीपक चौधरी )
थानाध्यक्ष
थाना शाहपुर , मु0नगर ।
