
मुजफ्फरनगर। आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होना है जिसको लेकर प्रदेश भर के साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है शासन की गाइडलाइन के अनुसार जहां तमाम पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द है अग्रिम आदेश तक सभी को ड्यूटी पर बने रहने के कड़े दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं तो वहीं जनपद मुजफ्फरनगर में भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश होने को लेकर मुजफ्फरनगर जेसे संवेदनशील जिले में भारी पुलिस बल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है यहाँ खुद डीएम और एसएसपी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ शहर कोतवाली एरिया में फ्लैग मार्च किया है। वक्फ संशोधन बिल पेश होने को लेकर मुजफ्फरनगर की सड़कों पर भारी पुलिस फोर्स फ्लैग मार्च सहित पैदल गस्त पर है यहां मिश्रित आबादी सहित मुस्लिम बाहुल्य इलाकों मे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च कराया है साथ ही ड्रॉन कैमरों से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल लगाया गया है।पुलिस अधिकारीयों की माने तो भारी पुलिस फोर्स के साथ मुस्लिम इलाकों मे फ्लेग मार्च कराया जा रहा है किसी भी तरह की अराजकता नहीं होंगी बर्दास्त ड्रोन कैमरे की मदद से जिले भर में निगरानी की जा रही है शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मे पुलिस अलर्ट मोर्ड पर है। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र में मौलाना मुफ्ती ने भी जनपद वासियों से वक्फ संशोधन बिल को लेकर की शांति माहौल की अपील तो वहीं पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही है अधिकारीयों की माने तो माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही। मुजफ्फरनगर शहर और ग्रामीण इलाकों में किया गया फ्लैग मार्च।

