नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में सऊदी अरब की जेद्दा सेंट्रल जेल में कैद मेरठ मे मुंडाली के रछौती गांव निवासी जैद की सजा-ए-मौत टल गई है। परिवार का दावा है की उसकी दया याचिका पर सऊदी अरब सरकार ने सजा-ए-मौत को 15 साल की कैद में तब्दील कर दिया है। यह वहां की सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट से परिवार को अपडेट मिला है। हालांकि फिलहाल रिहाई के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सऊदी अरब के वकीलों ने सजा को कोर्ट में चुनौती देने से इंकार कर दिया। उन्होंने जैद और उनके परिजनों को निर्धारित समय पर सऊदी कोर्ट में माफीनामे की अर्जी दाखिल करने या भारत सरकार की सिफारिश पर बेटे को रिहा कराने का मशविरा दिया है।

