
मुजफ्फरनगर ठंड और कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल समय में बदलाव का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने ये आदेश जारी किया है। गुरुवार से सभी बोर्ड के विद्यालय सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे और दोपहर 3:00 बजे तक चलेंगे। यह बदलाव केवल कक्षा आठवीं तक के स्कूलों के लिए लागू होगा।

