
मुजफ्फरनगरजनपद मुजफ्फरनगर में आज धूमधाम से मनाया जा रहा हे भैया दूज का पावन पर्वभाई बहन के इस पवित्र त्यौहार को लेकर बहनों और भाइयों में उत्साह,भैया दूज के अवसर पर जिला कारागार में लगी बहनों की लंबी कतार,बहने जेल में अपने भाइयों को तिलक कर आशीर्वाद लेने पहुंची,जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी व जेलर राजेश सिंह ने की भैया दूज के त्योहार को लेकर विशेष व्यवस्था,बहनों के लिए पीने का पानी बैठने के लिए कुर्सियों का किया जेल परिसर के बाहर इंतजाम,बहनों ने कहा कोई भी बहन अपने भाई से मिलने के लिए कभी जेल ना आए,भाई के साथ घर पर ही मनाए भैया दूज का त्योहार ,भाइयों से कि अपील कभी भी गलत काम ना करे जिससे जेल का मुंह देखना पड़े।

