➡️मुज़फ्फरनगर

अधिवक्ताओ से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज वाली गली, मेरठ रोड, निकट मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर पर बंगाल में महिला डॉक्टर मौमीता देबनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई|
संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना पर दुःख जताते हुए कहा की ऐसी घटना शर्मसार कर देने वाली है, इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए| उन्होंने अपना विरोध जताते हुए कहा की हमारे समाज में ऐसे जानवर इंसान की वेशभूषा में रहते हैं जिनके विरुद्ध सरकार द्वारा ठोस से ठोस कानून बनाए जानें चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे राक्षस ऐसी घिनौनी करतूत न कर सकें|
संस्था के सचिव रागिब आलम व कोषाध्यक्ष अमीर अहमद एड० ने महिला चिकित्सक के प्रति शोक सवेदना प्रकट की| अन्त में सभा में उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा और मृतिका को श्रद्धांजली अर्पित की|
शोक सभा में मुख्य रूप से महबूब आलम अंसारी एड०, समाजसेवी रागिब आलम, अमीर अहमद अंसारी एड०, अल्ताफ अंसारी, इकराम कुरैशी तेवडा, मो नवाज़ एड०, काशिफ़ मुशीर एड० आदि शामिल रहे|
रिपोर्टः मनोज कपिल मुजफ्फनगर
