निःशुल्क शिविर के माध्यम से सेवाए देने वाले संस्थाओ के प्रतिनिधियो को प्रशस्ति पत्र व समृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।

मुजफ्फरनगर… 15.08.2024.. 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस एवं हर घर तिरंगा अभियान के शुभ-अवसर पर नुमाईस मैदान के पण्डाल में मा0 राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उ0प्र0 शासन श्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने गांव, गरीब, किसान का उत्थान, वरासत / उत्तराधिकार, खतौनी, घरौनी, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 350 पात्र लाभार्थियो को वितरण कर लाभान्वित किया गया। मा0 मंत्री जी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का शीघ्र से शीघ्र कृषकों / ग्रामीणों को लाभ दिया जाना है। कृषकों को कम से कम समय में कृषकों के घर पर ही राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनओं का लाभ प्रदान किया जाना है। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मा0 राज्य मंत्री जी ने कहा कि देश की आजादी के लिये जिन महान विभूतियो ने संघर्ष और बलिदान किया है उन अमर शहीदो को नमन करने का दिन है। मा0 राज्य मंत्री जी ने कहा कि देश की आजादी के लिये जिन माताओ ने अपना बेटा, बहनो ने अपना भाई, पत्नि ने अपना पति खोया है उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओ द्वारा स्वागतगीत व देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर शहीदो के परिवारजन श्रीमति धन्नो, श्रीमति धर्मकोर, श्रीमति हुक्मोवती, श्रीमति बुगली, श्रीमति किरण देवी, श्रीमति सरोज, श्रीमति शीला को मा0 राज्य मंत्री व जिलाधिकारी द्वारा शॉल, छाता एवं फल वितरण कर सम्मानित किया गया।
कांवड यात्रा में कांवड यात्रियो के लिये निःशुल्क शिविर के माध्यम से सेवाए देने वाले संस्थाओ के प्रतिनिधियो को प्रशस्ति पत्र व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के अर्न्तगत मा0 राज्य मंत्री द्वारा आम-जन को किया गया तिरंगे झंडो का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
दिनांक 12 से 18 अगस्त 2024 तक
प्रवक्ता – प.पू. श्री सीताराम शास्त्री
यजमान – श्रीसंजीव कुमार गर्ग (गर्ग परिवार)
स्थान – माढी की धर्मशाला, मुजफ्फर नगर
चतुर्थ दिवस, 15 अगस्त 2024
प्रहलाद चरित्र – भक्ति के संस्कार यदि साधिक में मौजूद होते हैं तो वह साधक परिस्थितियों को वहाना बनाये बिना भजन में लग जाता है। भक्त परिस्थिति नहीं मनस्थिति सम्हालता है | परिस्थितियों तो टाली भी नहीं जा सकती । विपरीत परिस्थिति मैं भी अपनी मनस्थिति को सम्हाले रखना यही आध्यात्मिक साधना है।
बलि वामन की चर्चा – बलि से भगवान वामन ने तीन पग भूमि की याचना की।वामन जी ने दो पग में सर्व को ले लिये और बलि ने तीसरे पग में स्व को भी दे दिया। स्व अर्थात स्वयं | तब जाकर सर्वस्व समर्पण होगा । सर्व उस प्रभु की सम्पदा को हमने अपना मान है, यही अभिमान साधना में बाधक है। अभिमान शून्य ही प्रभु को हृदय बंदन कर सकता है।
राम और कृष्ण तत्ष का वर्णन- राम अनमोल रत्न है कृष्ण बहुआयामी व्यक्ति है। – राम जैसा आदर्श और मयीदा जीवन में आए तो कृष्ण रूप आनंद को प्राप्त कर सकता है। श्रीराम की लीला अनुकरणीय है और श्रीकृष्ण की लीला चिंतनीय है।
जिस व्यक्ति में कृतज्ञता का भाव नहीं आता है, वह सदा अशान्त रहता है। व्यक्ति को सदा इसरों के प्रति कृतज्ञ चाहिये। कृतघ्नी सद्गति नहीं हो सकती। हमें जगत् में जो भी प्राप्त होता है, वह हमारी योग्यता से नहीं, अपितु प्रभु की करुणा से प्राप्त होता है। सा सच्चा साधुक अपनी काबिलीयत पर नहीं ईश्वर की मेहरबानी पर नजर रखता है।
[8/15, 4:25 PM] Sanjeev बैक वाले घर के पास Kumar लक्षमीनगर: कथा में श्री सतीश गोयल , कुलदीप गर्ग , कार्तिक गर्ग व राजकुमार जी मौजूद रहे और आज का प्रसाद वितरण श्री कुलदीप गर्ग जी व कार्तिक गर्ग जी द्वारा किया गया
रिपोर्टः पं.सतीश कौशिक

