विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मी नगर जिला टोली ने पूज्य महाराज यशवीर जी के द्वारा प्रारंभ की गई पहल का समर्थन करते हुए उनको पटका पहनाकर और छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र देकर सम्मानित किया। महाराज जी के आदेश को समग्र हिंदू समाज स्वीकार करता है महाराज जी की इस पहल के लिए समस्त हिंदू समाज सदैव ऋणी रहेगा। यह विषय अब विश्वव्यापी बन चुका है हिंदू समाज संतों का आह्वान हमेशा स्वीकार करते आया है संतों का आदेश ही हिंदू समाज के लिए सब कुछ है और इसे अग्रिम आंदोलन मानकर चल रहा है समग्र हिंदू समाज चाहता है कि आस्था, धार्मिक अनुष्ठान तथा उपवास आदि की विधि व नियम का पालन कर सके इसलिए यह होना आवश्यक है यह नियम पूरे भारतवर्ष में लागू होना चाहिए समग्र हिंदू समाज महाराज जी की पहल का समर्थन करता है इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह विभाग संगठन मंत्री श्री अनूप सिंह, आचार्य मृगेंद्र जी ,गुलबीर जी प्रखंड अध्यक्ष,जिला मंत्री सोहनवीर सिंह, जिला सेवा प्रमुख सतपाल जी ,जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख मनोज जी ,भूपेंद्र जी जिला विशेष संपर्क प्रमुख तरुण जी जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख, सतीश कौशिक जी सह जिला सत्संग प्रमुख,अजय जी प्रखंड सह मंत्री, रितिक जी संयोजक शुभम जी अमित धर्मा जी मुकेश गर्ग जी छिमाऊ, हर्ष हार्दिक जी, हर्ष जी, गांधी जी सोनू जी अंकित जी आनंद जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *