प्रेस नोट-

वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अन्तर्गत प्रदेश में 36 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान। पुलिस कर्मियों को वृक्षारोपण करने तथा वृक्षों को संरक्षित करने के लिये किया गया प्रेरित।

वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अन्तर्गत प्रदेश में 36 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत आज दिनांक 20.07.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को बताया गया कि वृक्षारोपण मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैया रखकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने लिये महोदय द्वारा जागरूक किया गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। इस अवसर पर महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को वृक्ष भेंट कर वृक्षारोपण करने तथा वृक्षों को संरक्षित करने लिये प्ररित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल, प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अन्तर्गत जनपद के समस्त थाने/चौकी/पुलिस कार्यालय परिसर/पुलिस मॉडर्न स्कूल में भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या में फलदार, छायादार आदि पौधों को लगाकर वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान दिया जा रहा है।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *