
मुजफ्फरनगर :- छपार हाईवे पर ताउ होक्के वाले ढाबे पर कांवडियों को प्याज व लहसुन का खाना परोसने का आरोप, गुस्साए कांवडियों ने किया हंगामा व ढाबे पर की तोडफ़ोड़। ढाबाकर्मी मौके से फरार, सूचना पर मौके पर पहुंचे छपार थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी एवं रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी आशुतोष ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर किया शांत

