
मुज़फ्फरनगर- आवास विकास कालोनी की जल निकासी के लिए आज आवास विकास कालोनी वासियो ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजू अहलावत किसान मोर्चा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी खतौली को ज्ञापन दिया।ज्ञात हो इस समस्या का समाधान हेतु पूर्व राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने सरकार से एक करोड़ 66 लाख रुपये मंजूर करवा दिए है, मगर रेलवे विभाग समस्या का समाधान न करते हुए फंड को तीन बार वापिस कर दिया।जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने कहा कि कांवड़ मेले तक अगर कार्य शुरू नही हुआ तो कांवड़ के बाद रेलवे लाइन पर ही बिस्तरा लगाया जाएगा और तब तक रेल लाइन नही छोड़ी जाएगी, जब तक कार्य शुरू व निकम्मे अधिकारियों पर कार्यवाही नही होगी।जिला उपाध्यक्ष सुधीश पुंडीर, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, मण्डल अध्यक्ष संजय चौहान सहित सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे।।

