थाना बुढाना पुलिस द्वारा 02 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा राज्य से तस्करी कर लायी गयी 12 पेटी अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार जब्त।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी बुढाना श्री आनन्द देव मिश्र के नेतृत्व में आज दिनांक 14.06.2024 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से अवैध शराब की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों को गढीसखावतपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 12 पेटी शराब(हरियाणा मार्का) व तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. चन्दन पुत्र सुरेन्द्र तीवारी नि0 मौहल्ला हरिनगर कच्चा फाटक थाना मॉडल टाऊन पानीपत, हरियाणा।
2. सुमित पुत्र नरेश कुमार नि0 मौहल्ला हरिनगर कच्चा फाटक थाना मॉडल टाऊन पानीपत, हरियाणा।
बरामदगी का विवरण-
▪️12 पेटी अंग्रेजी शराब (02 पेटी ROYAL CHALLENGE, 05 पेटी OFFICERS CHOICE, 05 पेटी IMPERIAL BLUE – सभी हरियाणा मार्का)
▪️तस्करी में प्रयुक्त कार ब्रेजा नम्बर HR 06 BD 2749
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0स0- 236/24 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम, थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
2. है0का0 93 संजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
3. का0 408 अकिंत कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
4. का0 285 मोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE
